NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली के जहांगीरपुरी में फिर हुई हिंसा, जमकर चले पत्थर

दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक बार फिर से दो गुटों की बीच हिंसा हुई। हिंसा के दौरान पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की गई। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें कुछ युवक पत्थर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना जहांगीरपुरी के जे ब्लाक में हुई है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

डीसीपी नार्थ वेस्ट ऊषा रंगनानी ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे पुलिस को पथराव की जानकारी मिली थी। इस मामले में जहांगीरपुरी के रहने वाले दो आरोपियों विशाल और वीरू को हिरासत में लिया गया है। तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस लगातार इलाके में गश्त भी कर रही है।

इस को लेकर पुलिस का कहा कि थाना महेंद्र पार्क (Mahendra Park Police Station) में बीती रात लगभग 10 बजकर 45 मिनट पर झगड़े, तोड़फोड़ और पथराव को लेकर दो पीसीआर कॉल गई थीं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और अब तक पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफेतारी जल्द की जाएगी।

गिरफ्त में आए लड़कों से पूछताछ करने पर पता चला कि एक शख्स अपने दोस्तों के साथ कुछ लोगों की तलाश में यहां आए थे। वे कथित तौर पर नशे में थे और जब उन्हें कोई नहीं मिला तो उन्होंने कुछ पत्थर फेंके, जिसमें 3 गाड़ियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

सांप्रदायिक घटना नहीं
डीसीपी के अनुसार महेंद्र पार्क पुलिस थाना इलाके में दो दिन पहले कुछ युवकों के बीच कहासुनी हुई थी। इसी झगड़े को लेकर जहीर नाम का एक शख्स और उसका दोस्त उन लड़कों की तलाश में आए थे। जिनसे कहासुनी हुई। दोनों पक्षों के लोग एक ही समुदाय के हैं। इसलिए इसे सांप्रदायिक घटना नहीं माना जा रहा है।

आपको बता दें कि जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) वाले दिन सांप्रदायिक हिंसा भड़क हुई थी। इस घटना में कई लोगों को चोट भी आई थीं। इस हिंसा में दोनो और से पत्थर बरसाए गए थे और कई गाडियों में तोड़फोड भी की गई थी। इस संबध में कार्यवाही करते हुए पिछले दिनों उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी थाने के प्रभारी (एसएचओ) का तबादला भी कर दिया गया था।