Vidyut Jamwal की फिल्म Khuda Haafiz 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म की रिलीज डेट आई सामने
विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal)की फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 (Khuda Haafiz 2) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर के साथ साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है। 8 जुलाई को फिल्म रिलीज होगी वो भी ओटीटी पर नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर। बता दें पहले खुदा हाफिज ओटीटी पर ही रिलीज की गई थी। लेकिन इस बार बड़े पर्दे पर मेकर्स दांव खेलने के लिए तैयार हैं। दरअसल ये फिल्म जून में ही रिलीज होनी थी लेकिन फिर इसकी रिलीज डेट खिसकाकर जुलाई कर दी गई। फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ शिवालिका ओबरॉय लीड रोल में हैं।
जिंदगी में ‘जब किसी आदमी को इतना मजबूर कर दिया जाए न कि उसे अंजाम की परवाह न रहे, ऐसे ही लोग आगे चलकर बाहुबली बनते हैं।’फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत इसी डॉयलॉग से होती है और यही पूरी फिल्म का सार भी है। खुदा हाफिज चैप्टर 2 (Khuda Haafiz 2) में विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) एक बार फिर अपनों की खातिर मौत से टकराएंगे और जंग आर-पार की होगी।
https://www.instagram.com/p/Ceh9w9YDb72/?utm_source=ig_web_copy_link
ट्रेलर से एक बात साफ है कि जहां खुदा हाफिज में विद्युत जामवाल पत्नी की तलाश में भटकते नजर आते हैं इस बार वो बेटी के लिए मौत से टक्कर लेने से भी नहीं कतराएंगे। गोद ली हुई बेटी को किडनैप कर लिया जाता है और फिर उसे मौत के घाट उतारने की कोशिश भी की जाती है लेकिन अपनी लाडली को वापस लाने के लिए विद्युत हर खतरे से टकरा जाते हैं। अब फिल्म के क्लाइमेक्स में क्या होगा ये जानने के लिए फिलहाल फिल्म देखनी होगी।
https://www.instagram.com/tv/CefhrgkDdbf/?utm_source=ig_web_copy_link