सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जिसके मुंह में 14 हजार दांत होते हैं?
आईएएस और आईपीएस बनने का सपना लिए युवाओं को बड़ी मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ती है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. यूपीएससी की ये परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, इसके पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है.
इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जल्दी से जवाब देना आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू के दौरान पूछे जा सकते हैं.
1. सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जिसके मुंह में 14 हजार दांत होते हैं?
जवाबः बेलुगा ब्हेल
2. सवालः किस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को मच्धर कम काटते हैं?
जवाबः A
3. सवालः ताजमहल में कुल कितने कमरे हैं?
जवाबः 120 कमरे
4. सवालः किस देश में हरा सू्र्य निकलता है?
जवाबः नार्वे देश में
5. सवालः भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या है?
जवाबः खिचड़ी