NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
देश में करोना के मामलों मे फिर आया उछाल, 24 घंटे में दर्ज किए गए 7240 नए मामले

देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामलों मे तेज़ी से आया उछाल। बढ़ते कोरोना के मामलों ने लोगो और डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थय मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों के अन्तराल कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 7, 240 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में देशभर में कुल 8 लोगों की कोविड के कारण मौत हुई है।

वहीं अब तक देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख, 97 हजार 522 हो गई है। अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 26 लाख, 40 हजार, 301 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 723 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार चुके हैं। बता दें कि कोविड के 5000 से ज्यादा नए मामलों में आए उछाल का यह दूसरा दिन है।

बीते हफ्ते के कोरोना के आंकड़ों को देखें तो इस महीने की शुरुआत में कोरोना के मामलों में उछाल आना शुरू हुआ था। एक जून से लेकर सात जून तक हर दिन चार हजार के आसपास कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। जबकि, 8 जून को कोरोना के 5000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

देश में कोरोना संक्रमण का डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 2.13 फीसदी हो गया है। वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.31 फीसदी पर आ गया है। मंत्रालय के आंकड़ो को अनुसार राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 194.59 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। 8 जून तक देश में कुल 85.38 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 3,40,615 सैंपल की जांच हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से लेकर केरल तक करीब 28 जिलों को कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से रेड जोन में घोषित किया है। इनमें हरियाणा और महाराष्ट्र के वे चार जिले भी शामिल हैं।

उधर, डीजीसीए ने कहा कि अगर कोई यात्री विमान के अंदर चेतावनी के बावजूद मास्क नहीं पहनता है तो उसे विमान के रवाना होने से पहले कोविड गाइडलाईन के मुताबिक एयरलाइंस विमान से उतार सकती हैं। वहीं डीजीसीए ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सभी एयरलाइंस कंपनीयों को एडवाइजरी जारी कर निर्देश दिये हैं।