NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नुपुर शर्मा मामले में ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर बोला हमला, ट्वीट कर कही ये बात

नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी ने पूरे देश में हंगामा मचा रखा है।आए दिन इसे लेकर किसी ना किसी बड़े नेता का बयान सुनने को मिल ही जाता है। दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है।

बता दें ममता ने सिलसिलेवार ढंग से तीन ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं कुछ विनाशकारी भाजपा नेताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणियों की निंदा करती हूं, जिसके परिणामस्वरूप न केवल हिंसा फैल गई, बल्कि देश के ताने-बाने का विभाजन भी हुआ, जिससे शांति और सौहार्द बिगड़ गई। इन बातों से अंदाज लगाया जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी मामले में अब राजनीति तेज हो गई है।

अन्य ट्वीट में ममता ने लिखा कि मेरी मांग है कि भाजपा के आरोपी नेताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ताकि देश की एकता भंग न हो और लोगों को मानसिक पीड़ा का सामना न करना पड़े। साथ ही, मैं सभी जातियों, पंथों, धर्मों और समुदायों के अपने सभी भाइयों और बहनों से आम लोगों के व्यापक हित में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। हम इस उकसावे की कड़ी निंदा करते हैं।

वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने भी इस मामले पर बयान दिया है और नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने कहा कि देश में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन भाजपा प्रवक्ता दो अलग-अलग धार्मिक समुदाय के लोगों के बीच लड़ाई कराना चाहती थे। अगर देश में कुछ भी होता है, तो भाजपा को जिम्मेदार माना जाएगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम हमारा काम जारी रखेंगे लेकिन वे कब इन लोगों को संज्ञान लेंगे, जो इन सबका कारण बन रहे हैं?’