रिंकू शर्मा हत्याकांड: अब क्राइम ब्रांच करेगी जांच
दिल्ली: दिल्ली में मंगोलपुरी इलाके में रिंकू शर्मा नामक शख्स की हुई हत्या के बाद अब इस केस को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है। अब इस केस की जाँच क्राइम ब्रांच के द्वारा किया जाएगा।
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रिंकू शर्मा की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीँ, रिंकू शर्मा के परिवार में दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
ये भी पढे: निर्मला सीतारमण ने राहुल को दिया सदन में मुहतोड़ जवाब, पढ़े क्या कहा वित्त मंत्री ने…
आगे पत्र में लिखा गया है कि जिस तरीके से मेरे भाई की हत्या कर दी गई, उसे देखते हुए मुझे और मेरे परिवार को भी जान का ख़तरा है, इसलिए मुझे सुरक्षा मुहैया कराया जाए।
इस मामले में जाँच कर रही पुलिस का कहना है कि जन्मदिन की पार्टी में इनलोगों के बीच में विवाद बढ़ा और बाद में इस घटना को अंजाम दिया गया। साथ ही इस मामले में चश्मदीदों के बयान भी सामने आए हैं। बाबू नाम के एक लड़के ने बताया कि ये सभी लोग उसकी जन्मदिन की पार्टी में इक्कठा हुए थे, जहाँ पर किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और बाद में इस घटना को अंजाम दे दिया गया।
मामला इतना हाई प्रोफाइल हो गया है कि हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली कंगना रनौत ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। कंगना ने केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा कि जैसे आप अखलाख के घर गए थे, क्या वैसे ही रिंकू शर्मा के भी घर जाएंगे?
Look at this young man and his innocent eyes full of devotion, faith and glowing dreams for his future, he did not insult anybody’s God his crime was he loved and worshiped his own Ram…. this is secular India #रिंकू_शर्मा #JusticeForRinkuSharma pic.twitter.com/gXzRvnc6WC
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 12, 2021
ये भी पढे: गिरफ्तार आतंकी के पास मिला अजीत डोभाल के ऑफिस का वीडियो, सुरक्षा एजेंसीज में हड़कंप