आधी रात को सिर्फ मर्दों के अंडरवियर हो रहे थे चोरी, CCTV से हुआ खुलासा
परक की कैम्पर हाउसिंग कॉलोनी के लोग काफी दिनों से बेहद परेशान थे, दरअसल मर्द ज्यादा परेशान थे। उसकी वजह ये थी कि आधी रात के बाद लोगों के घरों से अंडरवियर चोरी हो रहे थे वो भी सिर्फ मर्दों के। लोग हैरान थे कि आखिर कोई घर में घुसकर सिर्फ मर्दों के अंडरवियर ही क्यों चुराएगा।
कॉलोनी में किसी को समझ ही नहीं आ रहा था कि ऐसा कौन सा चोर है, जो महंगी चीजों की जगह सिर्फ चड्डियां चुरा रहा है। इसके बाद कॉलोनी वालों ने चोर को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए।
ये भी पढ़े- पाकिस्तानी सांसद Aamir Liaquat Hussain का 49 साल की उम्र में निधन, विवादों से घिरा था पूरा जीवन
सीसीटीवी लगने के बाद भी चोर तो आया लेकिन उसका चहरा नहीं, क्योंकि मास्क लगाकर एक शख्स आधी रात को लोगों के घर में घुसता था और मर्दों के अंडरवियर चुरा लेता था। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि शख्स एक घर की बॉउंड्री पार कर उसके अंदर जाता है। इसके बाद वह सूखने के लिए डाले गए कपड़ों को देखता है।
लेकिन हैरानी की बात थी कि चोर उसमें से सिर्फ मर्दों के अंडरवियर चुराता है और वहां से भाग जाता है। ऐसा क्यों ये तो चोर के पकड़े जाने पर ही खुलासा होगा, लेकिन उसकी हरकत को फेसबुक पर शेयर कर दिया गया।