NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सलमान खान को धमकी भरा पत्र लॉरेंस बिशनोई गैंग की तरफ से आया था

बीते दिनों अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) को धमकी भरा पत्र मिला था। यह पत्र लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्यों में से एक सदस्य ने दिया था। इसका खुलासा मुंबई पुलिस ने किया है। इस पत्र को भेजने का मकसद सलमान और उनके पिता को डराकर इनसे धन की उगाही करना था। पुलिस के मुताबिक गिरोह के एक मुख्य सदस्य महाकाल उर्फ सिद्धेश काम्बले (20) की गिरफ्तारी पुणे पुलिस ने की थी और उसी ने पूछताछ में यह सारी जानकारी दी। काम्बले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी संदिग्ध बताया गया है।

महाकाल ने कथित रूप से पुलिस को बताया कि राजस्थान के जालौर जिले से आए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्यों में से एक ने बांद्रा बैंडस्टैंड पर सुबह की सैर के बाद बेंच पर बैठे सलीम खान को धमकी भरा पत्र दिया था। पत्र में सलीम और सलमान खान को लिखकर धमकी दी थी कि उनका अंजाम भी मूसेवाला जैसा करेंगे। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने भी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में मुंबई पहुँचकर महाकाल से पूछताछ की। इसी को लेकर महाकाल से पूछताछ करने के लिए पंजाब पुलिस की टीम भी पुणे पहुंच चुकी है। महाकाल को पुणे पुलिस ने इस सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया कि मूसेवाला हत्याकांड के बाद विक्रम बराड़ ने सलमान खान से धन उगाही करने की साजिश रची थी, जिसके बाद सलमान को धमकी भरा पत्र भेजा गया था। बता दें कि विक्रम बराड़ कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का भाई है और गोल्डी बराड़ बिश्नोई गैंग के बड़े गैंगस्टरों मे से एक है और उसने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है।


ये भी पढ़े-सलमान खान सहित उनके पिता को मिली धमकी


खान को दिए गए धमकी भरे पत्र में आखिरी में ‘जी.बी.’ और ‘एल.बी.’ लिखा गया था, पुलिस ने इसका मतलब गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ बताया है। पुलिस उपायुक्त संग्रामसिंह निशानदार के नेतृत्व में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम ने इस सिलसिले में आज पुणे में महाकाल से पूछताछ की।
वहीं, दिल्ली पुलिस कि तरफ ले बुधवार को कहा गया था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ही पंजाबी गायक व कांग्रेस नेता मूसेवाला की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता है। लॉरेंस बिश्नोई इस समय दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है और तिहाड़ जेल में बंद है।

महाराष्ट्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) कुलवंत कुमार सारंगल ने बुधवार को कहा था कि “काम्बले, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हिस्सा है। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में एक अन्य संदिग्ध और काम्बले का करीबी साथी पुणे निवासी संतोष जाधव के बारे में भी पता चला है। वह मूसेवाला की हत्या करने वाले शूटरों में से एक है। जाधव फिलहाल फरार है। महाराष्ट्र पुलिस ने काम्बले के खिलाफ मकोका लगाया गया है।