दिल्ली से लेकर यूपी तक नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ हुआ प्रदर्शन, उठी गिरफ्तारी की मांग
शुक्रवार को दिल्ली से लेकर यूपी तक पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने वालीं भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ की गई टिप्पणियों को लेकर प्रदर्शन हुआ। दिल्ली पुलिस में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी ने बताया श्वेता चौहान शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर 1500 की संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हुए हैं और नारे दोनो बीजेपी नताओं नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की।
Delhi | Almost 1,500 people had gathered in Jama Masjid for Friday prayers. After the prayers, nearly 300 people came out and started to protest over inflammatory remarks by Nupur Sharma & Naveen Jindal: DCP Central District, Shweta Chauhan pic.twitter.com/yarUAMImBd
— ANI (@ANI) June 10, 2022
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा कि निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा और भाजपा से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के बयानों के खिलाफ लोगों ने जामा मस्जिद पर विरोध प्रदर्शन किया। हमने वहां से लोगों को हटा दिया है और स्थिति अब नियंत्रण में है। उधर जामा मस्जिद के शाही ने बताया की लोगों को इकट्टठा होने के लिए मस्जिद से कोई अपील नहीं की गई है।
#WATCH People in large numbers protest at Delhi's Jama Masjid over inflammatory remarks by suspended BJP leader Nupur Sharma & expelled leader Naveen Jindal, earlier today
No call for protest given by Masjid, says Shahi Imam of Jama Masjid. pic.twitter.com/Kysiz4SdxH
— ANI (@ANI) June 10, 2022
हालांकि, पुलिस अभी मौके पर तैनात है और पुलिस के द्वारा लोगों को समझाने की कोशिश भी की गई। जुमे की नमाज के बाद न केवल दिल्ली में बल्कि, सहारनपुर, लखनऊ और मुरादाबाद में भी प्रदर्शन देखने को मिला।
#WATCH Huge crowd in UP's Moradabad protests against suspended BJP leader Nupur Sharma demanding her arrest over her inflammatory remarks pic.twitter.com/DHWzKErs5p
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 10, 2022
इसके अलावा यूपी (UP) के देवबंद जिले में भी बीजेपी से निंलबित नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ है और प्रदर्नकारी आरोपी नूपुर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। उनहोने कहा पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। ऐसे में गिरफ्तारी की मांग पूरी नहीं होने तक उनका प्रदर्शन भी जारी रहेगा।
#WATCH Huge protest in UP's Saharanpur over inflammatory statements of suspended BJP leader Nupur Sharma and expelled BJP leader Naveen Kumar Jindal pic.twitter.com/H9z9sDvFWx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 10, 2022
इससे पहले कर्नाटक के बेलागावी में बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ मार्च में कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया था।
Nupur Sharma's effigy hangs above a road in Karnataka even as normal life carries on as usual below.
A request to the authorities: Please do not remove it. Nothing else can ever be more symbolic of the tragedy that has become India. This is our future and we want it displayed. pic.twitter.com/QmoIleVLyo
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) June 10, 2022
आपको बता दें कि बीते दिनों नूपुर शर्मा ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले कथित शिवलिंग मामले पर एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ कथित तौर पर विवादास्पाद टिप्पणी करी थी। इस टिप्पणी के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी और भाजपा ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया। नूपुर शर्मा की इस टिप्पणी के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी आई थीं। इसके बाद नुपुर ने पुलिस एफआईआर दर्ज कराई थी। बाद में दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें सुरक्षा भी मुहैया करवाई गई। उधर, कानपुर में गुरुवार को 52 दिनों के लिए धारा-144 लागू कर दी गई है। जुमे को देखते हुए हिंसा वाले इलाके में 3 किमी के दायरे में करीब 5 हजार जवान तैनात किए गये थे। कानपुर में 3 जून यानी पिछले जुमे को हिंसा भड़क गई थी।