NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
निर्मला सीतारमण ने राहुल को दिया सदन में मुहतोड़ जवाब, पढ़े क्या कहा वित्त मंत्री ने

बजट सत्र:संसद के बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी दिन है। संसद के बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी दिन है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि ‘हम दो हमारे दो’ आपके यहां है। इसका मतलब है कि हम दो लोग पार्टी संभालेंगे और दो अन्य लोग ( बेटी और दामाद) अन्य चीजों का ध्यान रखेंगे। हम ऐसा नहीं करते हैं। 50 लाख स्ट्रीट ट्रेडर्स को एक वर्ष के पूंजी के रूप में 10,000 रुपये दिए गए हैं। वे कोई पूंजीपति नहीं हैं।

निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि जो लोग हम लगातार पूंजीपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाते हैं उनके लिए पीएम स्वनिधि योजना उदाहरण है। पीएम स्वनिधि योजना पूंजीपतियों के लिए नहीं है। कुछ राज्यों (राजस्थान और हरियाणा) में जब एक पार्टी की सरकार थी तब दमाद को वहां भूमि दी गई। हमारे क्रोनी कौन हैं? हमारे क्रोनी इस देश की आम जनता है। क्रोनी कहां हैं? वे शायद उस पार्टी के साये में छिप रहे हैं, जिसे लोगों ने अस्वीकार कर दिया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि महामारी जैसी चुनौतीपूर्ण स्थिति भी सरकार को उन सुधारों को लाने से नहीं रोक सकी, जो इस देश के दीर्घकालिक विकास के लिए आवश्यक हैं। ये सुधार भारत को विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाने के लिए मार्ग प्रशस्त करेंगे। इस बजट ने भारत के लिए आत्मनिर्भर बनने की गति निर्धारित की है।

सीतारमण ने आगे कहा कि यह बजट नीतियों पर आधारित है। हमने अर्थव्यवस्था को खोला और कई सुधार किए। भाजपा ने लगातार भारत, भारतीय व्यवसाय और अर्थव्यवस्था की मजबूती पर विश्वास किया। यह जनसंघ से लेकर अभी तक चल रहा है। भारतीय उद्यम जिस सम्मान के हकदार थे हमने वह दिया।


ये भी पढे: रिंकू शर्मा की हत्या की असली वजह क्या? अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी जांच


Subscribe to our channels on Facebook & Twitter and WhatsApp