NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
लालू का 75वां जन्मदिन आज; काटा 75kg लड्डू वाला केक

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज अपना 75 वां जन्मदिन मना रहे हैं।

जन्मदिन के मौके पर जहां कार्यकर्ताओ में जबरदस्त उत्साह है, तो वहीं पार्टी की तरफ से कई कार्यक्रम रखे जाएंगे। लालू प्रसाद के जन्मदिन पर पूरे पटना शहर में होर्डिंग पोस्टर लगाए गए हैं।

पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास पर रात को 12 बजे केक काटा गया तो शनिवार को राजद कार्यालय में 75 किलोग्राम लड्डू को खास अंदाज में काटा गया।

https://www.kooapp.com/koo/tejpratapyadavofficial/e514b81c-bedd-453c-9011-d518e788b269

बता दें कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत इन दिनों नासाज चल रही है । किडनी की बीमारी से ग्रसित लालू प्रसाद यादव डॉक्टर की सलाह के कारण भीड़ में लोगों के बीच पहुंचने से बच रहे हैं ।

हाल ही में लालू प्रसाद यादव ने किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर जाने के लिए पासपोर्ट जारी करने की अर्जी भी लगाई है ।