दो दिन बाद भी बोरवेल में गिरा मासूम नहीं निकल पाया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शुक्रवार को बोरवेल में गिरे बच्चे को अब तक निकाला नहीं जा सका है। इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि 11 वर्षीय बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सारे प्रयास विफल रहने के बाद अब रोबोटिक्स इंजीनियर की मदद ली गई है। रोबोटिक्स इंजीनियर महेश अहीर मौके पर पहुंच गए हैं।
Chhattisgarh | Operation continues to rescue a 10-year-old boy who fell into a borewell in Pihrid village of Janjgir-Champa district
CM Bhupesh Baghel is continuously monitoring the operation. pic.twitter.com/VsQxR27QJt
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 12, 2022
इंजीनियरों ने परिजन को भरोसा देते हुए कहा कि सबकुछ ठीक रहा तो बच्चे को निकालने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि हम पहले रोबोट को बोरवेल के अंदर ले जाएंगे, उसके बाद स्थिति का जायजा लेंगे। अगर सबकुछ सही रहा तो 30 मिनट के भीतर बच्चे को बाहर ले आएंगे। वहीं अधिकारियों ने बताया अभी तक लगभग 70 फुट का गड्ढा किया जा चुका है तथा इस कार्य में अभी पांच से छह घंटों का समय और लग सकता है। बचाव कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और भारतीय सेना के विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।
Chhattisgarh | Remote-operated borewell 'rescue robot' machine from Gujarat deployed to rescue 10-year-old Rahul who fell into a borewell in Pihrid village of Janjgir-Champa district pic.twitter.com/mRJcqigAKK
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 12, 2022
जांजगीर-चंपा के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि बच्चे का नाम राहुल साहू है। वह शुक्रवार दोपहर खेलने के लिए अपने घर के पीछे गया था। लेकिन ध्यान न रहने के कारण वहां खुले बोरवेल में गिर गया सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया। वहीं, शाम चार बजे से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
बच्चे के पिता लाला राम साहू ने बताया कि यह बोरवेल करीब 80 फीट गहरा है, जो उन्होंने अपने घर के पीछे बने खेत में खुदवाया था। हालांकि, पानी नहीं निकलने पर उसे खुला ही छोड़ दिया गया। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चे को बचाने के लए अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।