NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना केस में फिर से उछाल, जानिए दिल्ली का हाल

देश के महानगरों में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। देश की राजधानी दिल्ली में जहां प्रतिदिन आने वाले केसों की रफ्तार बढ़ गई है। देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 8084 मामले सामने आए हैं।

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में आज रविवार को कोविड-19 के 735 नए मामले सामने आए, जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई।

यहां संक्रमण दर बढ़कर 4.94% प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि रविवार को सामने आए नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,12,798 हो गई और मृतक संख्या 26,221 हो गई है।

कोरोना केस में फिर से उछाल, जानिए दिल्ली का हाल
12 june covid case delhi

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में 556 लोग ठीक हुए हैं और किसी की भी मौत नहीं हुई है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के 2,247 एक्टिव केस हैं, वहीं मृत्यु दर 4.11 प्रतिशत रही।

दिल्ली में अभी तक 19,12,063 केस सामने आए हैं। जबकि 18,83,598 मरीज ठीक हो गए हैं। राजधानी में अभी तक 26,218 मरीजों की मौत हुई है।