बॉलीवुड में Kiara Advani के 8 साल पूरे, Fans के साथ खास अंदाज में मनाया जश्न
बॉलीवुड में अपनी एनिवर्सरी पर अपने फैंस के साथ एनुअल मीटिंग के ट्रेडिशन को जारी रखते हुए, इंडिया की नई ड्रीम गर्ल कियारा अडवाणी ने अपनी पहली फिल्म फगली के आठ साल को मार्क करते हुए 40 से ज्यादा फैन क्लबों से वर्चुअल तरीके से मुलाकात की। बता दें कि एक्ट्रेस की यह फिल्म 13 जून, 2014 को रिलीज़ हुई थी।
https://www.instagram.com/p/Cesws81oh8A/?utm_source=ig_web_copy_link
बॉलीवुड में टॉप स्टार्स के बीच जगह बनाए हुए, कियारा अडवाणी ने यादगार और इम्पैक्टफुल परफॉरमेंसों और किरदारों के साथ सिर्फ आठ सालों में अपने शानदार करियर का एक रीमाकेबल मुकाम हासिल किया है, जो दर्शकों के दिलों में मौजूद है। इसके साथ ही अपनी आने वाली फिल्मों की एक स्ट्रीक के साथ बॉलीवुड में कियारा अडवाणी के एक नए युग की शुरुआत कर रही है।
https://www.instagram.com/tv/CesisoaA-VC/?utm_source=ig_web_copy_link
ऐसे में अपने फैंस के प्यार और सपोर्ट का जश्न मनाने के लिए और सालों से मिले जबरदस्त रिस्पांस के लिए आभार व्यक्त करने के खातिर, कियारा आडवाणी ने अपने फैंस के साथ एक विर्चुअल बातचीत की, ख़ुशी से भरी बातचीत की इस एक शाम को एन्जॉय करते हुए, एक्ट्रेस ने उनसे पूछे गए कुछ मजेदार सवालों के जवाब भी दिए।
https://www.instagram.com/tv/CeeX0hZAqFE/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके साथ ही फैंस ने नच पंजाबन हुक स्टेप चैलेंज के साथ बातचीत की शुरुआत करते हुए बॉलीवुड में कियारा अडवाणी के आठ साल पूरे होने का जश्न मनाया।
इस बातचीत में उनकी सबसे कम उम्र की फैन, जो कि 4 साल की एरिना थी, ने भूल भुलैया 2 देखने के बाद एक्ट्रेस की तारीफ की। पिछले साल, कियारा की एक यंग म्यूजिकल फैन सचिता ने एमएस धोनी से जब तक गाया और इस साल उन्होंने गुड न्यूज से दिल ना जानेया गाया। बांग्लादेश की आयशा ने एक्ट्रेस से अपने देश आने का अनुरोध किया। एक और फैन प्राची ने एक्ट्रेस के लिए शेरशाह का रांझा और मन भरया गाया। समद्रिता नाम की फैन ने शेरशाह से डिंपल के रूप में कियारा अडवाणी की दो कलाकृतियों को स्केच किया। जबकि दो युवा और प्यारे फैन्स, मेबिंग और उनकी बहन ने कियारा के लिए रांझा गाया। जैसा कि फैन्स ने कियारा से अपने डीएम्स को चेक करने का अनुरोध किया, एक्ट्रेस ने तुरंत उनकी बात मानी और अपने फैन क्लब्स को फॉलो बैक किया।
https://www.instagram.com/reel/CeGMdAsAhZv/?utm_source=ig_web_copy_link
कियारा अडवाणी की टीम ने फैन्स के साथ केक काटकर बड़े ही खास अंदाज में इस सेलिब्रेशन को पूरा किया।
बिहार, असम, कोलकाता, जयपुर, रांची, चंडीगढ़ से लेकर बांग्लादेश और तुर्की तक, देश के साथ-साथ दुनिया के अलग अलग हिस्सों से फैन्स ने अपने आर्ट वर्क, सिंगिंग के जरिए कियारा के लिए अपना प्यार दिखाया। यही नहीं अपने फेवरेट स्टार के उन्होंने दिल खोलकर बातचीत भी की जिसमें कियारा के लिए उनका प्यार साफ झलक रहा था।
हाल में रिलीज हुई अपनी लेटेस्ट फिल्म भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद अब कियारा अडवाणी अपनी अपकमिंग फिल्म जुगजुग जीयो की रिलीज के लिए पुरी तरह से तैयार है, जिसका प्रमोशन फिलहाल जोरों पर है।
https://www.instagram.com/tv/CeDL5GKoKe4/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें, फगली, एमएस धोनी, कबीर सिंह, गुड न्यूज, शेरशाह से लेकर हाल ही में रिलीज हुई भूल भुलैया 2 तक, कियारा अडवाणी ने प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ अपने फैन्स के दिलों पर राज किया है, जिसके चलते दुनिया भर में उनके फैन्स की लिस्ट काफी लंबी हो गई है।
जुगजुग जीयो, गोविंदा नाम मेरा, एस शंकर की राम चरण के साथ आने वाली और कुछ अघोषित प्रोजेक्ट्स के साथ, कियारा अडवाणी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा और बैंकबले स्टार्स का स्थान हासिल किया है।