राहुल गांधी निकले ईडी दफ्तर के लिए, सुरजेवाला ने किया सत्याग्रह का एलान
नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ के लिए आज दोबारा से प्रवर्तन निदेशालय(ED)दफ्तर के लिए निकल गए हैं। थोड़ी देर में उनसे पूछताछ की जाएगी। राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज दोबारा से पूछताछ करेगी। इसको लेकर कांग्रेस ने भी प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली है। वहीं, इस विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कुछ सड़कों के बंद रहने की जानकारी देते हुए एक एडवाइज़री जारी की है। इस एडवाइज़री में पुलिस ने लोगों से सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक इन रूटों पर ना जाने की सलाह दी है।
Delhi | Congress leader Rahul Gandhi arrives at party headquarters along with sister and party leader Priyanka Gandhi Vadra
Rahul will be appearing before ED for probe in the National Herald case, today pic.twitter.com/i5fQvHSiM1
— ANI (@ANI) June 14, 2022
Rahul Gandhi to appear before ED again today in National Herald case
Read @ANI Story | https://t.co/MvfmpStVEM#RahulGandhi #RahulGandhiAtED #Congress #NationalHeraldCase pic.twitter.com/gDLH7Onk1i
— ANI Digital (@ani_digital) June 14, 2022
ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, सुबह 7 से 12 बजे के बीच मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर जाने से बचने के लिए कहा गया है। पुलिस का कहना है कि विशेष इंतजामों के चलते इन सड़कों पर आवाजाही नहीं हो सकेगी।
Kindly avoid Motilal Nehru Marg, Akbar Road, Janpath and Man Singh Road between 7am and 12pm. Due to special arrangements, traffic movement will not be possible on these roads: Delhi Traffic Police
— ANI (@ANI) June 14, 2022
इसके साथ ही गोल मेठी चौराहा, तुगलक रोड चौराहा, क्लेरिज चौराहा, क्यू पॉइंट चौराहा, सुनहरी मस्जिद चौराहा, मौलाना आजाद रोड चौराहा और मान सिंह रोड चौराहा से बचने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि इन पर हैवी ट्रैफिक मूवमेंट होगा।
वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि विशेष यातायात व्यवस्था के कारण नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में अकबर रोड के पास बैरिकेड्स लगाए गए हैं। क्षेत्र में भारी सुरक्षा बल तैनात है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।
Congress protest: Delhi Traffic Police issues advisory, several roads blocked
Read @ANI Story | https://t.co/rgqHKhCRgc#DelhiPolice #TrafficAlert #Congress #CongressProtest pic.twitter.com/X6HPPqRAB2
— ANI Digital (@ani_digital) June 14, 2022
सुरजेवाला किया सत्याग्रह का एलान
उधर, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने आज फिर से सत्याग्रह करने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि “हम गांधीजी के उत्तराधिकारी हैं हम फिर पैदल चलकर जाएंगे। हमारा सत्याग्रह जारी रहेगा। हमारा आंदोलन रुकेगा नहीं। ये कार्रवाई गैरकानूनी और असंवैधानिक है। ये कार्रवाई राजनीति प्रतिशोध की आग में की गई है। दिल्ली को छावनी में तब्दील कर भाजपा ने साबित कर दिया कि वो डरपोक सरकार है”।
#WATCH It's called "900 chuhe khaakar billi Hajj ko chali". We're experiencing worst employment (rate) in 50 yrs, rupee value lowest in 75 years… For how long will PM distract us by playing 'Twitter Twitter': Congress on PM announcing to recruit 10 lakh people in next 18 months pic.twitter.com/8yRX7HscRC
— ANI (@ANI) June 14, 2022
बता दें कि सोमवार को भी काग्रेस ने ईडी के द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था इसके बाद पुलिस ने करीब 449 लोगों को हिरासत में लिया गया था जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। कल ईडी ने गांधी से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी।