NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जम्मू-कश्मीर पुलिस का बड़ा ऐक्शन, 2 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर में पुलिस 2022 की शुरूवात से ही आतंकियों का सफाया कर रही है, इसी कड़ी में श्रीनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां के बेमीना इलाके में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया।

मामले में कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने इसे बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि जो दस्तावेज मिले हैं, उसके मुताबिक एक आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के फैसलाबाद के रहने वाले अब्दुल्ला गौरी के रूप में हुई है।


ये भी पढ़े- राहुल गांधी निकले ईडी दफ्तर के लिए, सुरजेवाला ने किया सत्याग्रह का एलान


वहीं ”दूसरे की पहचान अनंतनाग जिले के आदिल हुसैन मीर उर्फ सूफियान के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आदिल 2018 में वीजा लेकर वाघा से पाकिस्तान गया था”। जानकारी के मुताबिक ये सोपोर मुठभेड़ से फरार आतंकियों का ग्रुप था। और अधिकारी लगातार उनकी गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं।

वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि, ”पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स ने अनंतनाग के पहलगाम के रहने वाले आतंकवादी आदिल हुसैन मीर के साथ लश्कर के दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को भेजा था। ये सभी 2018 से पाकिस्तान में थे और अमरनाथ यात्रा पर हमले की फिराक में थे। तीनों मारे जा चुके हैं।” इससे पहले 7 जून को सोपोर में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के लाहौर के हनजला के रहने वाले एक आतंकवादी को मार गिराया था।

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक के मुताबिक, इस साल अब तक सुरक्षाबलों के एक्शन में 100 आतंकी मारे गए हैं। इनमें 71 स्थानीय और 29 पाकिस्तानी हैं। पिछले साल करीब इतने ही समय में 50 आतंकी मारे गए थे।