NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Corona Update: भारत में Corona ने फिर पकड़ी रफ्तार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

Today Corona Case: देश में एक बार फिर से चिंता बढ़ा देने वाली खबर आई है। भारत में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी (corona case rising) दखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ो के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,822 नए मामले सामने आए हैं। जहां मंगलवार को कोरोना के 6,594 केस सामने आए तो वहीं अगले ही दिन यानी आज कोरोना के मामलों में 33 फीसद से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।

ताजा आकंड़ो के मुताबिक जहां एक तरफ देश में 15 लोगों की मौत हुई है तो वहीं एक्टिव केस की संख्या भी तेजी से बढ़ रही हैं। बीते 24 घंटे में ऐक्टिव केस की संख्या बढ़कर 53,637 हो गई है।


ये भी पढ़े- एक शख्स ने काटी पुलिस थाने की बिजली, वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।


जानकारी के लिए बता दें कि देश में अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 32 लाख 45 हजार 517 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 4 करोड़ 26 लाख 67 हजार 88 लोग रिकवर हो चुके हैं तो वहीं 5 लाख 24 हजार 792 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

वहीं दूसरी तरफ कोरोना की रफ्तार को देखते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इसकी टेस्टिंग भी तेज कर दी है। ICMR ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,40,278 सैंपल टेस्ट किए गए। पूरे देश में अभी तक कुल 85,58,71,030 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।