ईडी के सवालों पर बोले सत्येंद्र जैन, ‘कोरोना से मेरी याददाश्त चली गई’
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुसीबत कम होती नज़र नहीं आ रही, वहीं दूसरी तरफ ऐसा लगता है कि अब आम आदमी पार्टी भी उनके इस केस से खुदको दूर कर रही है, दूसरी तरफ जैन ईडी को दिए अपने एक जवाब को लेकर हंसी का पात्र बन चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने ईडी की पूछताछ के दौरान कहा है कि उनकी कोरोना की वजह से मेमोरी चली गई है। ईडी जैन से हवाला मामले से जुड़े कागजातों के बारे में सवाल कर रही थी, उसी दौरान उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमित हो जाने की वजह से उनकी याद्दाश्त चली गई है। जिसके बाद सत्येंद्र जैन के इस दावे पर AAP के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए उन्हें ‘भारत रत्न’ बता दिया।
भारत-रत्न ☺️🙏
'हवाला के पेपर देख बोले मंत्री जी- कोरोना से मेरी याददाश्त चली गई', ED से बोले सत्येंद्र जैन।जमानत पर 18 जून को फैसला-Satyender Jain bail plea 18 june money laundering case lost memory due to Covid 😜👎🏿 https://t.co/73XHxTZLhW— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 14, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के जरिए पैसे मंगाने का मामला चल रहा है। इसी मामले में 30 मई को गिरफ्तार किए गए सत्येंद्र जैन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। उनकी जमानत याचिका पर शनिवार यानी 18 मई को फैसला आना है। बहरहाल स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को 27 जून तक तिहाड़ जेल में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।