NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी में बढ़ा बुलडोजर का खौफ, कब चलता है और क्या है नियम?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक प्रदेश में बुलडोजर का खौफ छाया हुआ है।

प्रदेश के सीएम योगी को बुलडोजर बाबा का नाम तक दे दिया गया है. अपराधियों को भी खौफ रहता है कि पता नहीं कब उनकी तरफ बुलडोजर चल जाए।

कब चलता है बुलडोजर और क्या है नियम?

मूल रूप से इसके दो कारण सामने आते हैं।

1. संपत्ति सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाई गई हो।

2. कोई अपराधी फरार हो या सरेंडर ना कर रहा हो, तब उसकी संपत्ति पर कुर्की का आदेश दिया जाता है।

जब किसी व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके संपत्ति बनाई हो तब उसे ध्वस्त करने से पहले नोटिस भेजा जाता है. जिस दिन बुलडोजर चलाया जाता है, उस दिन उस जगह के आस-पास के क्षेत्र में लगभग 1 किमी तक पुलिस फोर्स तैनात की जाती है।

बता दें कि 3 जून को जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसा हुई थी. इसके बाद से योगी सरकार एक्शन में है.

प्रयागराज से सहारनपुर तक बुलडोजर चलाया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो रही है।