पाकिस्तान में Nupur Sharma के समर्थन में उठी आवाज, मुसलमानों पर लगाए गए आरोप
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर नूपुर शर्मा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनके बयान के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें उनके बयान से मुस्लिम देशों में बवाल मचा है और वे लगातार भारत पर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस मुद्दे को लेकर कोई प्रतिक्रिया ना दे ये बात संभव नहीं। पाकिस्तान में भी नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन हुआ लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि अब वहां पर नूपुर शर्मा के समर्थन में आवाज उठ रही है।
tolerance has a limit then intolerance becomes duty #IStandWithNupurShrama pic.twitter.com/Sb0qUflCFi
— bloke (@BlokeVerse) June 10, 2022
दरअसल पाकिस्तान के मौलाना इंजीनियर मोहम्मद अली मिर्जा ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया है। उन्होंने नूपुर का समर्थन करने के साथ मुसलमानों पर आरोप लगाया है। मौलाना अली ने कहा कि मुस्लिम पैनलिस्ट ने पहले नूपुर शर्मा को भड़काया और इसके जवाब में बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता ने पैगंबर के बारे में टिप्पणी की।
मोहम्मद अली मिर्जा ने कहा कि पहला दोषी वह मुसलमान है जिसने किसी के धर्म के बारे में लाइव टीवी में बात की है। उन्होंने कहा कि हमें इस पूरे विवाद में पूरे माहौल को देखना होगा। नूपुर शर्मा के बयान के अंदाज से यह पता चल जाएगा कि वह पलटवार कर रही हैं। नूपुर शर्मा ने कहा कि अगर आप इस तरह से बात करेंगे तो हम भी ये कहेंगे। उन्होंने कहा कि पहला मुजरिम वह मुसलमान है जिसने किसी के धर्म के बारे में लाइव टीवी प्रोग्राम में बात की।
Ecumenical #Salafi Engineer Muhammad Ali Mirza: The real culprit is the Muslim guy who first mocked Hindu religion in the live TV show. #BJP leader [Nupur Sharma] made remarks about the Prophet in rebuttal. Islam does not allow us to mock other religions. pic.twitter.com/P3kliMuLri
— SAMRI (@SAMRIReports) June 16, 2022
मोहम्मद अली आगे कहते हैं कि यह कुरान के मुताबिक नहीं है कि आप किसी के धर्म के बारे में मजाक उड़ाएं, जबकि वह आपका कोई विरोधी धर्म हो. दूसरे धर्म के लोगों के साथ बहस करते समय हमें भाषा का ध्यान रखना चाहिए और अल्लाह ने हमें इसका संदेश दिया है। मौलाना अली ने कहा कि नूपुर शर्मा विवाद में अरब देशों के लोग एसी में बैठकर माहौल को भड़का रहे हैं जबकि भारत में लोग भीषण गर्मी में प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस वाले उन्हें जवाब दे रहे हैं।
#NupurSharmaControversy
I support Nupur Sharma. Who is with me#JamaMasjid pic.twitter.com/KD4raf9kjG— Surender Kumar (@Surender_3K) June 10, 2022
मोहम्मद अली अपनी बात को रखते हुए आगे कहते हैं कि यह मूलत: एक अंतरराष्ट्रीय राजनीति है। अरब देश उनके गुलाम हैं जिनकी रूस से नहीं बनती है। इन देशों ने अरब देशों को भारत के खिलाफ उकसाया। इससे पहले कई बड़े-बड़े मामले आए हैं जिन पर अरब देशों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। अब रूस को लेकर भारत पर दबाव बनाने के लिए अरब देशों को उकसाया गया।
Massive protest against arrogant Nopur Sharma in Sheikhupura on appeal of Pakistan Sunni Tehreek Sarwat Ijaz Qadri#NupurSharmaControversy #Nupur_Sharma #NupurSharma #Nupur_Sharma #NupurSharmaWajibulQatal #joinpst pic.twitter.com/Dnq4CeSQhG
— Muhammad waseem Naqshbandi (@MWASEEMPST) June 10, 2022