अग्निवीरों के लिए शिक्षा मंत्रालय ने तैयार किया विशेष कोर्स, जानें इसके बारे में सब कुछ
केंद्र सरकार ने मंगलवार को तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती के लिए एक नई ‘अग्निपथ योजना’ का एलान किया।
इसके तहत बढ़ते वेतन और पेंशन खर्च को कम करने के लिए संविदा के आधार पर अल्पकाल के लिए सैनिकों की भर्ती की जएगी, जिन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा।
What will an Agniveer do after 4 years of Agnipath Yojana? Well, a lot! Take a look… #BharatKeAgniveer pic.twitter.com/L8OVsuvzAH
— MyGovIndia (@mygovindia) June 16, 2022
अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्निवीरों के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने तीन वर्षीय स्नातक कौशल डिग्री देने कि योजना तैयार की है।
ये डिग्री इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के जरिये दी जाएगी। जल्द ही तीनों सेनाओं और IGNOU के बीच MOU साइन किया जायेगा।
ये फैसला आज ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया है।
इससे पहले शिक्षा मंत्रालय ने कहा था कि अग्निवीरों के करियर की भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए वह ऐसे रक्षा कर्मियों के लिए कौशल आधारित तीन-वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रम शुरू करेगा, जो रक्षा प्रतिष्ठानों में उनके कार्यकाल के दौरान प्राप्त कौशल प्रशिक्षण को मान्यता देगा।