NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
OPPO Reno 7A ने आते ही मचाया तहलका, जानिए खासियत

OPPO ने अपने नए स्मार्टफोन OPPO Reno 7A को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे जापान में लॉन्च किया है। ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए OPPO Reno 5A की जगह लेगा। OPPO Reno 7A को इसके डिजाइन और फीचर्स के लिए बेहद पसंद किया जा रहा है। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में…

OPPO Reno 7A Specifications
OPPO Reno 7A में 6.4-इंच की AMOLED स्क्रीन है। फोन के ऊपरी-बाएं कोने में लगा पंच-होल 89.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है। यह FHD+ रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 409ppi पिक्सल डेंसिटी को सपोर्ट करता है। फोन में IP68-रेटेड बॉडी, 90Hz AMOLED डिस्प्ले और 5G-रेडी स्नैपड्रैगन 6-सीरीज चिप भी दी गई है।


ये भी पढ़े- भारत में लॉन्च हुआ Moto G82 5G, फोन का वजन है सबसे कम


OPPO Reno 7A Camera
OPPO Reno 7A के रियर कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा यूनिट दी गई है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 48MP का मेन कैमरा, 2MP का डेप्थ असिस्ट लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। इसमें सेल्फी लेने के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन Android 11 OS पर ColorOS 12 के साथ बूट होता है। OPPO Reno 7A में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

OPPO Reno 7A (Dust & Water Registrant)
स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट काम करने वाले OPPO Reno 7A में 6 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 128 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज दिया गया है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। वहीं खास बात ये है कि यह IP68-रेटेड के साथ आने वाला Dust & Water Registrant फोन है। जिसका वजन लगभग 175 ग्राम है।

OPPO Reno 7A Price
कीमत की बात करें तो OPPO Reno 7A की कीमत 44,800 येन (26,078 रुपये) है। जिसे Starry Black और Dream Blue कलर में खरीदा जा सकेगा। चूंकि Reno A सीरीज विशेष रूप से जापान में उपलब्ध हैं, इसलिए इसके अन्य बाजारों में रिलीज होने की संभावना नहीं है।