NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Satyendra Jain के घर समेत कई ठिकानों पर ED की छापेमारी, सुबह से चल रही कार्रवाई

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री Satyendra Jain की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में शुक्रवार को दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये तलाशी Satyendra Jain के आवास समेत 10 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जिन जगहों की तलाशी ली जा रही है उनमें मामले से जुड़ा एक ट्रस्ट, दो निजी स्कूलों के मालिक और अन्य शामिल हैं। वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद जैन को 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) मामले में गिरफ्तार किया गया था।


ये भी पढ़े- ईडी के सवालों पर बोले सत्येंद्र जैन, ‘कोरोना से मेरी याददाश्त चली गई’


बता दें कि 6 जून को जैन के सहयोगियों से 2.85 करोड़ नकद और 1.80 किलोग्राम 133 सोने के सिक्के जब्त किए जाने के कुछ दिनों बाद ईडी वापिस यह कार्रवाई कर रहा है। जानकारी के मुताबिक ईडी ने पहले भी छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड को जब्त करने का दावा किया था। दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य नेताओं ने दावा किया है कि जैन को झूठे मामले में फंसाया गया है क्योंकि बीजेपी को डर है कि वह हिमाचल प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव हार जाएगी।


ये भी पढ़े- दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां छापेमारी में मिली 2.82 करोड़ कैश और सोने के सिक्के बरामद


सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन और उनके सहयोगियों और अन्य व्यक्तियों के परिसरों पर ईडी की छापेमारी की गई हैं। इन सभी पर मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का आरोप है। ईडी ने बीते मंगलवार को एक विस्तृत बयान जारी किया था। जिसमें एजेंसी ने कहा था कि मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम (पीएमएलए) के तहत सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन और उनके सहयोगियों के खिलाफ छापेमारी की गई, जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उनकी मदद की या काले धन को वैध बनाने की प्रक्रिया में शामिल हुए। ईडी की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के 2017 के एक मामले पर आधारित है।