Corona के मामलों में फिर से आया उछाल, 24 घंटों में आए 12 हजार से ज्यादा मामले
देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है। देशभर में बीते 24 घंटों के अन्तराल 12,847 नए कोरोना के नए केस सामने आए हैं। 112 दिन के बाद आज 12,000 से ज्यादा नए कोरोना केस देखने को मिले हैं।
#India logs 12,847 new #COVID19 cases, 14 deaths in last 24 hours; #Maharashtra , #Kerala , #Delhi report maximum infections#Corona #Coronavirus #coronaupdates #Covid_19 https://t.co/lGF6CX0OxH
— Firstpost (@firstpost) June 17, 2022
इस बीच 24 घंटो में 14 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 63063 हो गई है। इससे एक दिन पहले बुधवार को कोरोना के मरीजों की संख्या 12,213 थी। देश आखिरी बार बीते 24 फरवरी को आज से ज्यादा 13,166 कोरोना के मामले देखने को मिले थे। देश में अब तक 1,95,84,03,471 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
जानें राज्यों का हाल
महाराष्ट्र कोरोना के नए मामले में देश में टॉप पर है। देश में सबसे अधिक 4,255 मामले महाराष्ट्र में आए हैं। बीते दिन यहां 3 मौतें हुईं और 2,879 लोग रिकवर हुए। राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 9.52% पहुंच गया है।
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,323 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1,016 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं 3,948 एक्टिव केस हैं और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.69% पहुंच गया है।
इसके अलावा कर्नाटक में भी बीते 24 घंटे के अन्दर कोरोना के 833 मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 3,914,343 हो गई है। वहीं, हरियाणा पांचवें स्थान पर है। यहां भी पिछले 24 घंटों में 625 नए मामले देखने को मिले। यहां एक्टिव केसों की संख्या 2364 है।
पंजाब में भी चौबीस घंटे के दौरान 92 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। राज्य का पॉजीटिविटी रेट भी 1% से ज्यादा है। करीब 17 मरीज को लाइफ सेविंग सपोर्ट पर पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान पंजाब में 430 एक्टिव केस सामने आए हैं।
केरल में बीते 24 घंटो में 3,419 नए केस मिले और देश के इस राज्य में कोरोना से सबसे अधिक 8 मौतें यहीं हुई हैं। 2,156 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं।