बारिश में बाइक चलाते समय इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकताहै भारी नुकसान
भारत के कई राज्यों में मानसून आ चुका है तो कई जगह मानसून ने दस्तक दे दी है। बरसात के मौसम में बाइक से ऑफिस या किसी काम से आने जाने वाले लोगों को रोड़ पर खतरा बढ़ जाता है। इस मौसम में सड़क गीली होने की वजह से बाइक के स्लिप होने का खतरा भी बढ़ जाता है। तो ऐसे में आपको काफी चोट भी लग सकती है। वहीं तेज़ बारिश विजिबिलिटी को भी कम करती है और सामने की चीजें भी कम दिखाई दे पाती हैं। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स का इस्तेमाल करके आप बारिश के मौसम में सुरक्षित तरिके से बाइक चला सकते हैं और बारिश के मज़े ले सकते हैं।
तेज़ स्पीड़ में बाइक न चलाएं
बरसात के मौसम में हमेशा अपनी बाइक को धीरे चलाएं। इस मौसम में सड़क पर पानी होने की वजह से फिसलन बढ़ जाती है। ऐसे में आपका एक्सीड़ेट होने का चांस बढ़ जाता है। इस मौस में आपको गाड़ी 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर चलानी चाहिए, अगर इस दौरान आपको अचानक ब्रैक लगाने पड़े तो संभलने का मौका भी नहीं मिल पाएगा। इसलिए बाइक धीरे चलाएं और बारिश के मज़े लें।
सेफ्टी गियर और रेनकोट पहने
मानसून के मौसम में अगर आप बाइक चलाते हैं और आपको बरसात में आना ज्यादा अच्छा नहीं लगता है तो आप सैफ्टी गियर जैसे अच्छी क्वालिटी के वॉटरप्रूफ ग्लोव और रेन कोट पहनकर गाड़ी चलाएं। ऐसा करने से आपको असहज महसूस नहीं होगी और आप आसानी से बाइक चला पाएंगे।
अच्छे टायर का इस्तेमाल करें
मानसून के मौसम में अच्छी राइडिंग के लिए सबसे जरूरी हैं, अच्छी ग्रिप वाले टायर। इसलिए मानसून के शुरूआती दिनों में अपनी बाइक के दोनो टायरों की जांच करवा लें। आप बाइक ज्यादा चलाते हैं तो टायर की ग्रिप जल्दी खत्म होती है और अगर टायर खराब स्थिती में हैं, तो इन्हें तुरंत बदलवा लें। खराब टायर के कारण बारिश में बाइक चलाने पर आपके लिए खतरनाक स्थिती बन सकती है और आपको अपने शरीर व मोटरसाइकिल का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
जलभराव वाली जगहों पर जान से बचें
बारिश के मौसम में अधिक जलभराव वाली जगहों पर जाने से बचें। अधिक जलभराव वाली मौसम में अगर आप बाइक चलाते हैं तो यह आपकी बाइक के लिए नुकसानदे हो सकता है, साथ ही बाइक के इंजन में पानी जाने के साथ इसमें खराबी भी आ सकती है। इसलिए आप किसी बेकार की परेशानी से बचना चाहते हैं तो ऐसा करने से बचें।