NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Kiara Advani ने अपने गाने ‘Nach Punjaban’ पर नचाया पूरा Bollywood

कल की शाम सितारों की नाम थी जहां इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों ने अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की थी । ऐसे में बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना Kiara Advani ने इस मौके पर सेंटर स्टेज लेते हुए, सभी स्टार्स को एक साथ इनवाइट कर अपनी फिल्म ‘Jug Jug Jeeyo’ के जबरदस्त चार्टबस्टर ‘Nach Punjaban’ पर नचाया ।

https://www.instagram.com/reel/Ce57-kmgP4N/?utm_source=ig_web_copy_link

इंडिया की नई ड्रीम गर्ल, Kiara Advani ने इस इवेंट में Super Stylish Female Award अपने नाम किया । अपने अवॉर्ड को लेते समय, उसी दौरान कियारा ने अपनी अपकमिंग फिल्म जुगजुग जीयो के ओ-स्टार्स मनीष पॉल, वरुण धवन और अनिल कपूर के साथ स्टेज पर फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर को इनवाइट किया। इतना ही नहीं इवेंट में मौजूद अन्य स्टार्स जैसे रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कृति सैनन, आयुष्मान खुराना, जान्हवी कपूर, सारा अली खान, राधिका मदान और परिणीति चोपड़ा को भी स्टेज पर आने की जिद्द की।

https://www.instagram.com/tv/Ce5cOU_IbqC/?utm_source=ig_web_copy_link

इंडस्ट्री में अपने एक के बाद एक सफल प्रोजेक्ट के चलते लाइमलाइट एन्जॉय कर रहीं कियारा, हाल के समय में अपनी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉरमेंस देने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के बाद मच अवेटेड फिल्म जुगजुग जीयो के लिए टॉक ऑफ़ द टाउन बनीं हुई हैं।

https://www.instagram.com/tv/CesisoaA-VC/?utm_source=ig_web_copy_link

इस साल तीन रिलीज देने वाली एकमात्र बॉलीवुड स्टार होने के नाते, कियारा अडवाणी आज की जनरेशन की सबसे पसंदीदा और भरोसेमंद एक्टर के रूप में उभरी हैं। बता दें कि एक दिलचस्प लाइन अप के साथ, जुग जुग जीयो के बाद, कियारा अडवाणी गोविंदा नाम मेरा और एस शंकर की नेक्स्ट फिल्म के अलावा कुछ अघोषित प्रोजेक्ट्स के साथ दर्शकों का दिल जीतने वाली हैं।