NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सवाल: डीजल को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता हैं?

नमस्कार दोस्तों, आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब ले कर आएं है . जो ज़्यादातर प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते है. यदि आप आईएएस या आईपीएस बनने के बारे में सोच रहें है तो यह पोस्ट आपके इस परीक्षा को पास करने के लिए काफी मददगार होने वाली है.इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल ले कर आएं है जो ज़्यादातर इन परीक्षा के इंटरव्यू में पूछे जाते है. तो आइये बिना समय बर्बाद किये शुरू करते है.

1 : कॉलोनी को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता हैं?

जवाब : इस सवाल का जवाब देते हुए बता दें कि कॉलोनी को शुद्ध हिंदी में “बस्ती” कहा जाता है।

2 : भारत इस्तेमाल किये जाने वाले सब से पहले हथियार का नाम बताएं?

जवाब : भारत इस्तेमाल किये जाने वाले सब से पहले हथियार का नाम “तीर बाण” है।

3: उस देश का नाम बताएं, जहां एक भी लड़की नहीं है?

जवाब: पूरी दुनिया में “वेटिकन सिटी” एक ऐसा देश है, जहां एक भी लड़की मौजूद नहीं है।

4. डीजल को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता हैं?

जवाब : डीज़ल को शुद्ध हिंदी के “संपीड़ित” कहा जाता है।