लखनऊ में Delivery Boy की जाति सुनते ही की मारपीट, मुँह पर थूका, मामला दर्ज
लखनऊ में शनिवार रात एक शख्स ने जोमैटो के डिलीवरी बॉय से उनकी जाति सुनते ही खाना लेने से कस्टमर ने इंकार कर दिया और उन्होंने परिवार के लोगों के साथ मिलकर डिलीवरी बॉय की जमकर पिटाई भी कर दी। जब इनता सब कुछ करने से उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने उनके मुंह पर थूक दिया।
In Lucknow, a SC Zomato delivery boy was spit on by a caste Hindu customer when he knew the delivery boy's caste.
The customer and his relatives beat up the victim posing as a Dalit and refused to take food from his hands. Sick!pic.twitter.com/B4nX74MkZG
— Mission Ambedkar (@MissionAmbedkar) June 20, 2022
पुलिस इस मामले में बताया कि पीड़िता ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी है और रिपोर्ट में 2 नामजद व 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147,148,323,504 व 3(2)(V) के तहत केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस का ये कहना है कि मामला केवल मारपीट का है। यह पूरी घटना आशियाना इलाके की है।
पुलिस ने आगे बताया विनीत रावत जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करते हैं और वह शनिवार रात आशियाना इलाके में अजय सिंह नाम के कस्टमर के यहां जोमेटो की तरफ से डिलीवरी देने के लिए गए और तो विनीत ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि जैसे ही विनीत डिलीवरी लेकर कस्टमर के घर पहुंचा, उसने अजय सिंह को अपना नाम विनीत रावत बताया, इस पर वह भड़क गया। उसने रावत को गालियां देते हुए कहा कि “अब हम तुम लोगों का छुआ सामान लेंगे क्या? इस पर विनीत ने कहा की अगर आपको खाना नहीं लेना है तो कैंसिल कर दीजिए, पर गालियां मत दीजिए”।
Lucknow : The delivery boy was beaten up because he was a Dalit by caste. What would you say on this lousy casteist act?
Follow @TheShudra & @TheNewsBeak pic.twitter.com/quHtc9E1vG
— The Shudra (@TheShudra) June 20, 2022
इतना कहते ही पहले तो कस्टमर ने खाने का पैकेट फेंक दिया, इसके बाद विनीत के मुंह पर तंबाकू थूका दिया। जब विनीत ने इसका विरोध किया तो अजय और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर उसकी डंडों से पिटाई कर दी। किसी तरह विनीत वहां से बचकर निकले और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और विनीत को उसकी गाड़ी दिलवाई, साथ ही थाने जाकर केस दर्ज कराने को कहा।
'I am a Dalit, so did not take food from me and spit on my face',
Lucknow Police registers case on charges of Zomato Delivery Boy. pic.twitter.com/aSYAhefiKD
— The Dalit Voice (@ambedkariteIND) June 20, 2022
पुलिस ने बताया कि विनीत के द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस विनीत को थाने लेकर आ रही थी, लेकिन उसने उस समय थाने में जाने से मना कर दिया, लेकिन रविवार को वह वकील के साथ आया और FIR दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ भी की जाएगी।