Washington DC Firing: म्यूजिक कंसर्ट के दौरान गोलीबारी, 1 बच्चे की मौत कई घायल
Washington DC Firing: वॉशिंगटन डीसी से गोलीबारी की खबर सामने आई है। यहां एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान हुई गोलीबारी में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य नागरिक और 1 पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं।
MPD is responding to the area of 14th and U Street, NW, for a shooting incident in which multiple people have been shot, including an MPD officer. Media staging at 15th and U Street, NW. Chief Contee to provide a media briefing.
— DC Police Department (@DCPoliceDept) June 20, 2022
वॉशिंगटन डीसी पुलिस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग (Metropolitan Police Department) के एक प्रवक्ता ने बताया कि 14वीं और यू स्ट्रीट पर शूटिंग के दौरान एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोगों को गोली मार दी गई।
ये भी पढ़े- लखनऊ में Delivery Boy की जाति सुनते ही की मारपीट, मुँह पर थूका, मामला दर्ज
इसके साथ ही एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अधिकारियों को सड़क पर पड़े कई लोगों की मदद करते हुए दिखाया गया है। वहीं पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है और गोलीबारी करने वाले शख्स की तलाश कर रही है।
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वॉशिंगटन डीसी में शूटिंग मोएचेला (Moechella) कार्यक्रम के दौरान हुई, जिसे ‘वॉशिंगटन डीसी की संस्कृति को बढ़ावा देने वाले महोत्सव’ के रूप में जाता है।