Corona Update: देश में बीते 24 घंटो में देखी गई कोरोना मामलों में कमी, 8537 लोग हुए ठीक
देशभर में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना के 12,781 नए मामले सामने आए हैं, जो कि इससे पहले कल यानि रविवार को कोरोना के आये 12,899 नए मामलों से कम हैं। वहीं 12,781 मामलों में से 8,537 लोग ठीक हुए हैं। इस दौरान देश में 24 घंटे में कोरोना से 18 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या वर्तमान में 76,700 है।
इसके साथ ही कोरोना से अब तक कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,27,07,900 हो गई है। देशभर में वर्तमान समय में रिकवरी दर 98.61% है। देश में अब तक 196.18 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। वहीं, अब तक 85.81 करोड़ कुल लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है।
बात करें तो डेली पॉजिटिविटी रेट की तो ये 4.32% है। वहीं विकली पॉजिटिविटी रेट 2.62% है। पिछले 24 घंटों में देशभर में 2,96,050 कोरोना टेस्टिंग हुई है।
वहीं महाराष्ट्र में कुल एक्टिव केसों की संख्या 23746 है। पिछले 24 घंटो के अन्तराल राज्य में कोविड-19 के 918 नए मामले सामने आये हैं। इनमें से 3085 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में भी बीते 24 घंटो में 5542 कोरोना के कुल मामले दर्ज किये गए हैं। बीते 24 घंटो में राज्य में कोविड-19 के 423 नए मामले सामने आये हैं, जब्की 1104 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।