NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पुलिसकर्मी और उनकी पत्नी स्कूटर के साथ गिरे नाले में, सड़क हुई गायब

उत्तर प्रदेश (UP) के अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र में रामघाट रोड स्थित किशनपुर इलाके में एक पुलिसकर्मी और उनकी सड़क किनार नाले में गिर गए। बताया जा रहा है कि सिपाही अपनी पत्नी को स्कूटर की पीछे वाली सीट पर बैठाकर अलीगढ़ के एक अस्पताल में जा रहे थे। जिस जगह यह हादसा हुआ वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में यह रिकार्ड हो गया और इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। पुलिसकर्मी का नाम दयानंद सिंह है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटर चला रहा पुलिस कर्मी बारिश के पानी के बीच सड़क किनारे स्कूटर खड़ा करने के लिए जाते हैं। इसी दौरान स्कूटर का आगे का पहिया किसी चीज से टकराता हुआ सड़क किनारे बने नाले में गिर जाता है। सड़क पर पानी होने के कारण सिपाही और उनकी पत्नी भी इस नाले में गिर जाते हैं। वीडियो में इनके नाले में गिरते ही लोग तुरंत दौड़कर उन्हें बचाने के लिए आते हुए दिखाई देते हैं और उन्हें बाहर निकलते हैं।

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1538380011471634432?s=20&t=oJeafzHMH6bAvgqdAvYdcg

एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीटर पर सरकार के बहुप्रचारित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर कटाक्ष करते हुए पोस्ट किया और लिखा, “यूपी की स्मार्ट सिटी अलीगढ़। एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने सरकार के बहुप्रचारित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया, “यूपी की स्मार्ट सिटी अलीगढ़. किसे धन्यावाद दें”।

वहीं पुलिस कर्मी दयानंद सिंह ने इस घटना को लेकर बताया कि “हम स्कूटर पर थे और एक अस्पताल जा रहे थे। नाला खुला था और बारिश के पानी के कारण उसमें पानी भर गया था, हमें उसके बारे में पता नहीं चला, जिससे हम स्कूटर के साथ उसमें गिर गए। हम दोनों को कुछ चोटें आई हैं”। इस घटना में सीवर लाइन का खुला होना और चोक होना भी एक और कारण बताया जा रहा है।


ये भी पढ़े –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn