Breaking News
प्रतियोगी परीक्षा का सवालः मच्छर के मुंह में कितने दांत होते हैं?

आईएएस और आईपीएस बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देते हैं मगर बहुत कम ही ऐसे छात्र होते हैं जो इसमें पूरी तरह से सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है.

इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना बहुत आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही सवालों के बारे में.

1.सवालः कौन सा पठार एशिया की छत कहलाता है?

जवाबः पामीर का पठार

2. सवालः भारतीय रेल की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई कहां स्थित है?

जवाबः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में

3. सवालः सती प्रथा का विरोध किसने किया था?

जवाबः राजा राम मोहन राय ने

4. सवालः खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो कभी खराब नहीं होती?

जवाबः शहद कभी खराब नहीं होता.

5. सवालः दुनिया के किस देश में कुत्तों को पालना कानूनन अपराध है?

जवाबः आइसलैंड