500 रुपए में कर सकती हैं किचन का मेकओवर, रहेगा साफ और स्टाइलिश
हमारा किचन घर का एक वो महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिसे आप जितना भी चाहें साफ करें वो गंदा हो ही जाता है और साथ ही साथ किचन कई बार बहुत आउटडेटेड भी लगता है। पर क्या आप जानती हैं कि किचन का मेकओवर सिर्फ 500 रुपए में कैसे किया जा सकता है? यहां हम किचन के लुक को बदलने से लेकर उसे ज्यादा ऑर्गेनाइज्ड बनाने की बात कर रहे हैं जो बहुत ही आसानी से आप कर सकती हैं।
इन तरीकों में हम आपको तीन अलग-अलग कॉम्बिनेशन बताने जा रहे हैं जो आपके किचन को बेहतरीन मेकओवर भी देगा और साथ ही साथ इसे ज्यादा ऑर्गेनाइज्ड भी बनाएगा। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही तरीके।
1. दीवारों और रैक्स का करना है मेकओवर तो करें ये काम
अगर आपका बजट 500 रुपए है तो दीवारों और रैक्स का मेकओवर किया जा सकता है। उसके लिए वॉलपेपर (नो ऑयल स्टिकर) आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है और प्लास्टिक के रैक्स अलग से लिए जा सकते हैं।
2. डोर शेल्फ और हुक्स-
कुछ शेल्फ ऐसी होती हैं जो पतली सी जगह पर भी आसानी से फिट हो जाती हैं और उनमें से एक है डोर शेल्फ।
2 लेयर किचन डोर शेल्फ/ रैक
400 रुपए के बजट में आर 2 लेयर वाला ऐसा शेल्फ या रैक ले सकते हैं जिसे आप किसी भी सामान के बीच में आसानी से फिट कर सकते हैं। इसमें न सिर्फ बॉटल और जार आदि रखा जा सकता है बल्कि किचन में इस्तेमाल होने वाला ऐसा सामान जिसे आप जल्दी-जल्दी इस्तेमाल करती हैं, लेकिन साइज छोटा होने के कारण नहीं मिलता उसे भी इस शेल्फ में रखा जा सकता है।
3. बास्केट और ऑर्गेनाइजिंग स्टैंड-
सबसे अच्छी तरह से किचन की सफाई हो सकती है अगर सब सामान सलीके से जमा हो। अगर आप अपने किचन को थोड़ा और ऑर्गेनाइज्ड बनाना चाहती हैं तो बास्केट और स्टैंड्स सबसे अच्छे साबित हो सकते हैं।