NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, 250 से ज्यादा लोगों की मौत, 150 घायल

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में बुधवार को आए भूकंप ने करीब 250 लोगों की जान ले ली। देश के पूर्वी पक्तिका प्रांत में आए इस भूकंप ने ना जाने कितने घर उजाड़ दिए, ना जाने कितने लोगों ने अपनो को खोया।

वहीं अफगानिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी का कहना है कि भूकंप में कम से कम 255 लोग मारे गए हैं। वहीं इस भूकंप के बाद से ही बचाव दल हेलीकॉप्टर से पहुंच रहे हैं। पक्तिका प्रांत में आए इस भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई है।


ये भी पढ़े- Presidential Election 2022: बीजेपी ने द्रौपदी मुर्मू को बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार


बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय अधिकारियों के हवाले से पता चला है कि मरनेवालों की संख्या ढाई सौ से भी ज्यादा हो सकती है, जबकि डेढ़ सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। साउथ-ईस्टर्न सिटी खोस्त से करीब 44 किलोमीटर (27 माइल्स) दूर भूकंप का झटका आया। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के झटको को पाकिस्तान में और भारत में भी महसूस किया गया है।

मामले में सरकारी प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्वीट करते हुए कहा- दुर्भाग्यवाश, पिछली रात को पक्तिका प्रांत के चार जिलों में तेज भूकंप के चलते देश के सैकड़ों लोग मारे गए और घायल हुए हैं। इसके साथ ही, दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हुए। इसके साथ ही उन्होंने सहायता करने वाली एजेंसियों से अपील की कि वे फौरन लोगों के बचाव कार्यों में टीम को भेज दें।