बड़ी खबर: अंग्रेजों के लिए खेलते नजर आएंगे टीम इंडिया के ये धाकड़ खिलाड़ी
टीम इंडिया यूरोप के टूर पर है। आयरलैंड के खिलाफ दो मुकाबले खेलने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट मैच खेलेगी और इसके बाद तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज शुरू होगी। बता दें इसके पहले टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली है जिसमें टीम ने सानदार प्रदर्शन किया खास बात ये है कि शुरूआती दो मैच हारने को बाद टीम ने अच्छा कम बैक किया और लगातार दो मैच जीते हालांकि बारीश की वजह से आखिरी मैच रद्द हो गया और सीरीज ड्रा रहा।
Spending quality time with family ☺️
Getting back into form ?
Approach for the Test against England ?DO NOT MISS as @cheteshwar1 discusses it all in this special chat. ? ?
Full interview ? ? #TeamIndia | #ENGvIND https://t.co/VFA7hoDgdr pic.twitter.com/q71k2CJbQX
— BCCI (@BCCI) June 22, 2022
अंग्रेजों के लिए खेलते नजर आएंगे चार खिलाड़ी
टीम इंडिया के चार खिलाड़ी अंग्रेजों के लिए खेलते नजर आएंगे। इनमें ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं।दरअसल, ये सभी खिलाड़ी गुरुवार 23 जून से एजबेस्टन में चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच में काउंटी क्लब लीसेस्टरशर की टीम में शामिल किए गए हैं। यह मैच अप्टनस्टील काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। मुकाबला 3:00 बजे शुरू होगा।
Practice ?
Strength and Conditioning Coach, Soham Desai, takes us through Day 1⃣ of #TeamIndia's practice session in Leicester as we build up to the #ENGvIND Test. ? pic.twitter.com/qxm2f4aglX
— BCCI (@BCCI) June 21, 2022
रोहित शर्मा के नेतृत्व में है टीम
रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम को इंग्लैंड में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलने हैं। 1 जुलाई से शुरू होने जा रहे टेस्ट से पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच खेल रही है। यह वही टेस्ट है, जिसे पिछले साल कोरोना के कारण आगे बढ़ाना पड़ा था।
Look who's here!
Head Coach Rahul Dravid has joined the Test squad in Leicester. ?? #TeamIndia pic.twitter.com/O6UJVSgxQd
— BCCI (@BCCI) June 21, 2022
सीरीज में 2-1 से से आगे है इंडिया
भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। एक मुकाबला ड्रॉ रहा। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लीसेस्टरशर में शामिल करने से टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को पर्याप्त अभ्यास करने करने का मौका मिलेगा। वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए दोनों टीमों की तरफ से 13-13 खिलाड़ी खेलेंगे।
Hello from Leicester and our training base for a week will be @leicsccc ? #TeamIndia pic.twitter.com/MAX0fkQcuc
— BCCI (@BCCI) June 20, 2022
नेट बॉलर
भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए नवदीप सैनी, कमलेश नागरकोटी और सिमरजीत सिंह को बतौर नेट बॉलर टीम इंडिया के साथ जोड़ने का फैसला किया है। सैनी और नागरकोटी इस समय टीम के साथ ही हैं। वहीं, सिमरजीत सिंह जल्द ही जुड़ने वाले हैं।
Out and about in London??#TeamIndia pic.twitter.com/NtOmK2XbsV
— BCCI (@BCCI) June 17, 2022
टीम
लीसेस्टरशर:
सैमुअल इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैमुअल बैट्स (विकेटकीपर), नाथन बॉली, विली डेविस, जो एविसन, लुईस किंबर, एविडिने स्कंदे, रोमन वालकेर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।