भारत में लॉन्च हुई Pulsar N160, जानिए Feature और Price
Bajaj Auto ने आज भारत में Pulsar N160 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है जो Pulsar N250 और Pulsar F250 के बाद Pulsar लाइनअप में यह तीसरा वेरिएंट है। Pulsar N160 का डिजाइन N250 की तरह है। Pulsar के चाहने वालों की संख्या अन्य बाइकों के मुकाबले ज्यादा है, इसलिए आइए बात करते हैं इसके फीचर के बारे में…
ये भी पढ़े- बड़ी खबर: अंग्रेजों के लिए खेलते नजर आएंगे टीम इंडिया के ये धाकड़ खिलाड़ी
फीचर की बात करें तो मोटरसाइकिल में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए है। Pulsar N160 सिंगल चैनल और डबल चैनल ABS में आती है। डिजिटल की बात करें तो इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी Pulsar N250 की तरह है, और आगे एक छोटी विंडस्क्रीन दी गई है। Pulsar N160 में ट्विन वर्टिकल LED टेल लैंप्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और Y-आकार के अलॉय व्हील्स भी हैं, जैसे N250 में मिलते हैं।
ये भी पढ़े- 23 जून 2022 राशिफल: जानिए आपकी राशि आज क्या कहती है, कैसा रहेगा आपका आज का दिन
Bajaj Pulsar N160 में 164.8cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जिसे 16 PS की पावर और 14.65 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए रेट किया गया है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो पांच-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं। वहीं कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 125 824 रुपए की (एक्स-शोरूम, कोलकाता) कीमत में लॉन्च किया है।