पिछले 24 घंटो के दौरान देश में आए इतने मामले, स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक
देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 13,275 नए मामले सामने आए हैं। देशभर में सक्रिय मामलों की बात करें तो ये 83,990 हैं, वहीं 24 घंटों के अन्तराल कोरोना से 10,972 लोग ठीक हुए, जब्की 2303 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गएहैं। अब तक देशभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या की अब तक 43,260,968 हो गई है।
वहीं अब तक कुल 42,736027 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई, वहीं अब तक देश में कुल 524,941 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। भारत में बीते 24 घंटो के दौरान 14,91,941 लोगों को वैक्सीन लगी और अब तक देश में कुल 1,96,62,11,973 लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है।
ये भी पढ़े-बड़ी खबर: सीएम उद्धव ठाकरे को हुआ कोरोना, शाम तक दे सकते हैं इस्तीफा
दिल्ली में कुल एक्टीव केसों की संख्या 5054 हैं, वहीं बीते 24 घंटो के दौरान दिल्ली में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट देखी गई है। इस बीच 928लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं तो वहीं, 1466 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो के दौरान 3260, तमिलनाडु में 771, यूपी में 678 और सबसे ज्यादा केरल में 4224 कोरोना के केस सामने आए हैं।
देशभर में पिछले कई दिनों से भारत में कोरोनावायरस को मामलो में तेज़ी देखी गई है। पिछले कई दिनों से 10 राज्य महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में कोरोना के 1,000 से अधिक मरीज उपचाराधीन हैं। शुक्रवार को देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया विशेषज्ञों के दल के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।
ये भी पढ़े-7 और विधायक पहुँचे शिंदे के पास, क्या उद्धव दे सकते हैं इस्तीफा, पढ़िए यह खबर
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक विशेषज्ञों के दल में एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव और एनसीडीसी के निदेशक सुजीत सिंह शामिल होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव राजेश एस गोखले, औषधि विभाग में सचिव एस अपर्णा सहित अन्य भी बैठक में शामिल होंगे।