देखिये कौन दे रहा FD पर सबसे ज्यादा रिटर्न, जाने पूरी जानकारी
RBI ने हाल ही मे Repo Rate को बढ़ा कर नई ब्याज़ दरों को लागू किया है। इस कारण लोन के साथ किस्तों पर भी ब्याज बढ़ने से लोगो पर वित्तीय बोझ भी बड़ा है, लेकिन इन ब्याज़ दरों के बढ़ने के साथ FD पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट में भी बढ़ोत्तरी की गई है। ऐसे में कई फाइनेंस कंपनिया फिक्सड डिपॉजिट पर मुख्य बैंको की तुलना में 1.75 से लेकर 3 फीसद तक ज्यादा ब्याज दे रहीं हैं। तो आइये जानते हैं उन कंपनियों के बारें में जहां सबसे ज्यादा FD पर रिटर्न दिया जा रहा है।
ये भी पढ़े-SBI, PNB और IDBI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाया ब्याज, पढ़ें नई ब्याज दरें
इन कंपनियो का फायदो ऐसे लोगों को मिलेगा जो अपने रूपये को काफी समय के लिए सेव करके रखते हैं और इन कंपनियों के द्वारा मिलने वाले ब्याज़ के ज़रिए ज्यादा रिटर्न ले सकते हैं। आपकों बता दें कि HDFC, PNB Housing और BAJAJ Finance जैसी वित्तीय कंपनिया फिक्स्ड डिपॉज़िट पर काफी ज्यादा रिटर्न देती हैं। इन्हीं कंपनियों की FD भी काफी अच्छी बताई जाती है।
यह फाइनेंस कंपनिया भारत के मुख्य बैंको के मुकाबले काफी ज्यादा रेट दे रहे हैं, जो कि 1.75 से 3 फीसद तक हो सकते हैं। यह रेट बैंको की तुलना में काफी ज्यादा हैं। इसके अलावा RBI द्वारा रेपों रेट में बदलाव कर PNB HOUSING,BAJAJ Finance और HDFC ने फिक्ड डिपॉज़िट में अलग-अलग समय अवधि के लिए 0.1 से लेकर 0.25 फीसदी तक बढ़ोत्तरी की है।
ये भी पढ़े-पिछले 24 घंटो के दौरान देश में आए इतने मामले, स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक
आपको बते दें कि HDFC ने 12 से 36 महिने वाली FD पर 0.2 फीसद का इज़ाफा किया है, तो 36 से लेकर 120 महिने वाली Fixed Deposit पर 0.1 फीसद तक की बढ़ोत्तरी की है। इसके अलावा PNB Housing ने 48 से लेकर 59 माह तक की मैच्योरिटी समय अवधि वाले रेट को छोड़कर बाकी सभी टाइम पीरियड वाले रिटर्न रेट पर 0.25 फीसद तक ज्यादा दर दे रही है।
वही BAJAJ Finance आपको 5 करोड़ रूपये वाली FD के रेट पर 5 साल वाले टाइम पीरियड के लिए
7.20 ब्याज़ और 5 से 10 साल तक समय अवधि वाली 2 करोड़ रूपये से कम के Fixed Deposite (FD) पर 5.75 फीसद तक इंटरेस्ट दे रहा है। साथ ही 1 से 5 साल तक के जमा रेट में 0.25 फीसद की बढ़ोत्तरी की गई है।