NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
UP में जुमे की नमाज़ को लेकर अलर्ट जारी, कई जिलों में तैनात की गई अतरिक्त फोर्स

यूपी में 10 जून को जुमे की नमाज़ के बाद हुई हिंसा को देखते हुए आज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कई संवेदनशील जिलो में अतरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है और पुलिस सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की ज़रिए स्थिती पर निगरानी बनाए हुए है। इसके अलावा कई इलाकों में पुलिस ने शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च भी निकाला।

जिला और पुलिस प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार की तरफ से कड़े निर्देश दिए गए हैं। ताकि प्रदेश में किसी तरह कि कोई हिंसा दुबारा न हो। किसी भी जगह कोई भी घटना होती है तो सरकार ने पुलिस को सख्त रवैया और कड़ाई से निपटने के आदेश दिये हैं। वहीं संवेदनशीन इलाकों में वरिष्ठ अधिकारियों को डयूटी पर लगाया गया है।

अपर मुख्य सचिव और डीजीपी ने कहा कि सतर्कता और किसी अप्रिय घटना को लेकर पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग जारी है। जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से यह अपेक्षा की गई है कि अपने पिछले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में प्रबंधन की व्यवस्था करें।


ये भी पढ़े-देखिये कौन दे रहा FD पर सबसे ज्यादा रिटर्न, जाने पूरी जानकारी


वहीं गुरूवार को यूपी के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी एंव पुलिस महानिदेश डीएस चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर राज्य के सभी जिलों, मंडलों, रेंज और जनपदों की गहरी समीक्षा की थी। बीते शुक्रवार को भी संवेदनशील इलाकों में पीएसी और आरपीएफ तैनात की गई थी। पुलिस अधिकारी शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए उलेमाओं और मौलवियों समेत कई नेताओं के संपर्क में थे।

आपकों बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कथित रूप से पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ एक टीवी डिबेट में अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी को लेकर यूपी में 10 जून को हिंसा हुई थी। यह हिंसा कानपुर, प्रयागराज, सहारनपुर, देवबंद, अलीगढ़, हाथरस समेत कई जिलो में हुई थी। इसको लेकर आज यानी 24 जून को सरकार ने प्रशासन को सतर्क रहने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिशा निर्देश दिये हैं।