Mohammed Shami ने इस खिलाड़ी को क्लीन बोल्ड करने के बाद ऐसे मनाया जश्न, देख कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
टीम इंडिया इस समय लिस्टरशर काउंटी के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है। इसके बाद टीम इंडिया को 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। बता दें प्रैक्टिस मैच में लिस्टर की टीम में भी चार भारतीय खिलाड़ी शामिल किए गए हैं ताकि सबको अच्छी प्रैक्टिस मिले। मुकाबले के दूसरे दिन कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देखकर लोग अपना हंसी नहीं रोक पाए।
A fitting welcome for an incredible day one with @BCCI ?
We can’t wait for day two. ???
?#IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia https://t.co/70Bo8drp9H
— Leicestershire Foxes ? (@leicsccc) June 23, 2022
दरअसल इस मैच में चेतेश्वर पुजारा लिस्टर की ओर से खेल रहे हैं। लिस्टर की ओर से खेल रहे चेतेश्वर पुजारा को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद शमी ने पुजारा के साथ मस्ती करने का मौका जाया नहीं होने दिया। उन्होंने पुजारा के ऊपर ही कूदकर विकेट का जश्न मनाया और उनको गले भी लगाया।
☝️ | ?????? ? ?????.
A second wicket for Shami. He dismisses his @BCCI teammate, as Pujara drags on.
Evison joins Kimber (28*).
? LEI 34/2
???? ??????: https://t.co/APL4n65NFa ?
? #IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/ANf2NfhUAy
— Leicestershire Foxes ? (@leicsccc) June 24, 2022
यह वाकया लिस्टर की पारी के 9वें ओवर में हुआ। उस समय लिस्टर का स्कोर 1 विकेट पर 22 रन था। टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले पुजारा के लिए शमी ने आक्रामक फील्ड लगा रखी थी। तीन फील्डर स्लिप में तैनात थे। हालांकि, शमी ने पुजारा को स्लिप में कैच कराने की जगह एक बेहतरीन इन स्विंग गेंद पर बोल्ड कर दिया।
☝️ | ????? ? ?????, ? ?????.
A first wicket for @BCCI as Shami has Evans caught by Kohli at first slip. ?@cheteshwar1 comes out to bat for LCCC.
? LEI 14/1
???? ??????: https://t.co/cADZSKYJh7 ?
? #IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/D4awxXyTEG
— Leicestershire Foxes ? (@leicsccc) June 24, 2022
पुजारा के आउट होने के बाद लिस्टर की पारी लड़खड़ा गई और उसके चार विकेट 71 रन के स्कोर पर निकल गए। इसके बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाफ सेंचुरी जमाकर टीम की पारी संभाली। पंत भी पुजारा की तरह इस मैच में लिस्टर की ओर से खेल रहे हैं। इन दोनों के अलावा जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी लिस्टरशर टीम का हिस्सा बने हैं।
5️⃣0️⃣ for @RishabhPant17! ?
A top edged sweep flies for 6️⃣ and helps Pant reach a ??????????? half-century. ?
? LEI 204/6
???? ??????: https://t.co/DdQrXej7HC?
? #IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/MndQrfAm1n
— Leicestershire Foxes ? (@leicsccc) June 24, 2022
इससे पहले मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 246 रन बनाए। दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने इसी स्कोर पर पारी घोषित कर लिस्टर को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारत की ओर से केएस भरत ने सबसे ज्यादा नाबाद 70 रन बनाए थे।