Mohammed Shami ने इस खिलाड़ी को क्लीन बोल्ड करने के बाद ऐसे मनाया जश्न, देख कर नहीं रोक पाएंगे हंसी

टीम इंडिया इस समय लिस्टरशर काउंटी के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है। इसके बाद टीम इंडिया को 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। बता दें प्रैक्टिस मैच में लिस्टर की टीम में भी चार भारतीय खिलाड़ी शामिल किए गए हैं ताकि सबको अच्छी प्रैक्टिस मिले। मुकाबले के दूसरे दिन कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देखकर लोग अपना हंसी नहीं रोक पाए।

दरअसल इस मैच में चेतेश्वर पुजारा लिस्टर की ओर से खेल रहे हैं। लिस्टर की ओर से खेल रहे चेतेश्वर पुजारा को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद शमी ने पुजारा के साथ मस्ती करने का मौका जाया नहीं होने दिया। उन्होंने पुजारा के ऊपर ही कूदकर विकेट का जश्न मनाया और उनको गले भी लगाया।

यह वाकया लिस्टर की पारी के 9वें ओवर में हुआ। उस समय लिस्टर का स्कोर 1 विकेट पर 22 रन था। टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले पुजारा के लिए शमी ने आक्रामक फील्ड लगा रखी थी। तीन फील्डर स्लिप में तैनात थे। हालांकि, शमी ने पुजारा को स्लिप में कैच कराने की जगह एक बेहतरीन इन स्विंग गेंद पर बोल्ड कर दिया।

पुजारा के आउट होने के बाद लिस्टर की पारी लड़खड़ा गई और उसके चार विकेट 71 रन के स्कोर पर निकल गए। इसके बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाफ सेंचुरी जमाकर टीम की पारी संभाली। पंत भी पुजारा की तरह इस मैच में लिस्टर की ओर से खेल रहे हैं। इन दोनों के अलावा जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी लिस्टरशर टीम का हिस्सा बने हैं।

इससे पहले मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 246 रन बनाए। दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने इसी स्कोर पर पारी घोषित कर लिस्टर को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारत की ओर से केएस भरत ने सबसे ज्यादा नाबाद 70 रन बनाए थे।