NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Corona Update: कोरोना मामलों में आई भारी गिरावट, देखिए आज के आंकड़े

देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 15,420 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इससे पहले कल यानी शुक्रवार को कोरोना के कुल 17,336 नए मामले दर्ज किए गए थे। कल के मुकाबले आज इन आंकड़ो में करीब 08.1 फीसदी तक कम हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 32 लाख, 86 हजार 455 हो गई है। बीते 24 घंटों के अन्तराल देशभर में कुल 20 लोगों की कोविड से मौत हुई है। अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 974 लोगों की मौत हो चुकी है।

देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 91 हजार के पार चली गई है। फिलहाल देशभर में 91,799 सक्रिय मरीज हैं। बात करें देश में रिकवरी रेट की तो फिलहाल यह 98.58 फीसदी है। वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 4.39 प्रतिशत है साथ ही पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 12,425 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं और अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 27 लाख, 61 हजार, 481 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में लोगों को कुल 1,96,94,40.932 करोड़ वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी हैं। इस दौरान देश में 15,73,341 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए हैं।
अब तक देश में कुल 85.98 करोड़ लोगों के कोरोना सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है। बीते 24 घंटों में 3,63,103 कोरोना सैंपल की जांच की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ो के मुताबिक इनमें सबसे ज्यादा लोग महाराष्ट्र में 3752, केरल में 3044 और दिल्ली में 1694 लोगों ने कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस 926 केरल में सामने आए हैं, उसके बाद तमिलनाडु में 738, बंगाल में 460, महाराष्ट्र में 450 सक्रिय मामलों का इजाफा हुआ। दिल्ली में एक्टिव केसों में 248 केसों की कमी आई।