आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब मे पेश किया गया पहला बजट, जाने क्या है खास
आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब मे पहला बजट वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के द्वारा सोमनार को पेश किया गया। बता दें सत्ता में आने के मात्र 30 महीने बाद ही सरकार को बजट पेश करने का मौका मिल गया। अपने चुनावी वादे के अनुसार, सरकार ने बजट में हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया. इसके अलावा सरकार ने शिक्षा के बजट में भी बढ़ोत्तरी की है।
[Live] Second (Budget) Session of 16th Punjab Vidhan Sabha || 27 June 2022 ||
https://t.co/s8g7dsmZwM— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) June 27, 2022
बजट में क्या है खास
. अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि अगले 5 वर्षों में भगवंत मान सरकार राज्य के हर कोने को कवर करते हुए 16 मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी। इसके साथ ही यहां मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या 25 हो जाएगी।
. 2024 तक पटियाला और फरीदकोट में एक-एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। 2027 में तीन और कॉलेज खोले जाएंगे।
. कृषि क्षेत्र के विकास के लिए 11,560 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया। इसके साथ चीमा ने कहा कि कृषि नलकूपों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए 6,947 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
. 100 करोड़ की लागत से सरकारी स्कूलों में रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाया जाएगा। एक ट्रस्ट, जिसे ‘पंजाब सिख्य ते सेहत फंड’ कहा जाता है, वर्ष के दौरान स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में पूंजीगत संपत्ति निर्माण में मदद करेगा।
. पराली जलाने के समाधान के लिए 200 करोड़ आवंटित।
. व्यापारिक समुदाय की इच्छानुसार नीतियां बनाने के लिए सरकार एक विशेष आयोग का गठन करेगी जिसमें केवल व्यापारी और व्यवसायी शामिल होंगे। निकाय निर्णय लेने और नीति निर्माण में सरकार के साथ सहयोग करेगा।
. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों में साइबर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के लिए 30 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान पुलिस महिला मित्र केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
. उप-पर्वतीय कंडी क्षेत्र में नए अवसर पैदा करने के उद्देश्य से, शिवालिक के साथ चंडीगढ़ से पठानकोट तक एक राजमार्ग विकसित करने का प्रस्ताव है।
. इस साल 117 ‘मोहल्ला क्लीनिक’ स्थापित किए जाएंगे, जिनमें से 75, 15 अगस्त तक चालू हो जाएंगे। शुरुआत में इसके लिए 77 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
. दिल्ली की तरह पंजाब में लागू की जाएगी ‘फरिश्ते’ योजना। इसके तहत कोई भी व्यक्ति सड़क दुर्घटना का शिकार होकर राज्य के किसी भी अस्पताल में पहुंच सकता है। घायलों को मुफ्त इलाज मिलेगा, जिसका पूरा खर्च मान सरकार उठाएगी।
[Live] Second (Budget) Session of 16th Punjab Vidhan Sabha || 27 June 2022 || https://t.co/vqy0mjCKqs
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) June 27, 2022