NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राष्ट्रपति पद के लिए यशवंत सिन्हा ने दाखिल किया नामांकन, कई बड़े विपक्षी नेता रहे मौजूद

राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को होने वाले चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने सोमवार को राहुल गांधी और शरद पवार समेत कई बड़े विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया, साथ ही सिन्हा ने नामांकन पत्रों के चार सेट राज्यसभा के महासचिव पी. सी. मोदी को सौंपे गए। पी. सी. मोदी राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त हैं।

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा के नामांकन दाखिल करने के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, द्रमुक नेता ए राजा और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला मौजूद रहे।

इनके साथ ही, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता के.टी. रमा राव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा, राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के नेता एन.के. प्रेमचंद्रन, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और कुछ अन्य विपक्षी नेता भी उपस्थित रहे।

कांग्रेस की सहयोगी झारखंड मुक्ति मोर्चा सिन्हा के नामांकन से दूर रही। माना जा रहा है कि झामुमो ने अभी ये फैसला नहीं किया है कि विपक्ष के उम्मीदवार और राजग के उम्मीदवार में से किसका समर्थन करना है। नामांकन दाखिल करने के बाद सिन्हा ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी और भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।

राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सारे विपक्ष के नेता यशवंत सिन्हा को सपोर्ट दे रहे है। ये विचारणीय लड़ाई है साथ ही इसमें एक तरफ नफरत है और एक तरफ भाईचारा। वहीं सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि आज जो हालात है यह संविधान की रक्षा का मामला है। जबकि टीएमसी करे नेता सौगात रे ने कहा कि यह रेनबो कलर का है सबका जो यशवंत सिन्हा को समर्थन कर रहे है। बता दें कि नामांकन के समय कई सारे विपक्ष नेता मौजूद थे।