NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नचनिया नहीं बोलना था सपा के दिग्गजों ये गलती कर बैठे: निरहुआ की उप-चुनाव में जीत पर रवि किशन

बीजेपी सांसद रवि किशन ने उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ लोकसभा उप-चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार व भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की जीत पर कहा है, “(निरहुआ को) नचनिया नहीं बोलना था…सपा के दिग्गज यह गलती कर बैठे।”

दिनेश लाल यादव ने समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ में धर्मेन्द्र यादव को चुनाव में हरा दिया है।

चुनाव में मिली ‘निरहुआ’ की जीत पर रवि किशन ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि “नचनिया नहीं बोलना था सपा के दिग्गजों ये गलती कर बैठे। हम लोग मॉ सरस्वती के बच्चे हैं, कला का प्रदर्शन कर परिवार चलाया, समाज में खड़े हो पाए। आप लोग नचनिया बोल दिए, हार का ये भी एक और बड़ा कारण था। आपने हम पर कटाक्ष कर भोजपुरी समाज को दुख पहुंचाया।”

उन्होंने कहा, “हम लोग मां सरस्वती के बच्चे हैं।” दरअसल, सपा नेता अबु आज़मी ने निरहुआ को ‘ठुमके लगाने वाला’ बताया था ।

बता दें कि दिनेश लाल यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन उस वक्त उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब अखिलेश यादव अपनी लोकसभा सीट छोड़कर यूपी विधानसभा के सदस्य बन गये हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने धर्मेद्र यादव को मैदान में उतारा था लेकिन दिनेशलाल यादव चुनाव जीतने में कामयाब हो गये।