अमेरिका के टेक्सास में दिल दहलाने वाला हादसा, ट्रक में मिली 46 लाशें
अमेरिका के टेक्सास से बड़ी डराने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पर सैन एंटोनियो में सोमवार को एक ट्रैक्टर-ट्रेलर के अंदर कम से कम 46 लोग मृत पाए गए। कानून प्रवर्तन अधिकारी (Law Enforcement Officer) ने इस दिल दहला देने वाले वाकये के बारे में जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जिस ट्रक में लोग मृत मिले वो शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में स्थित रेल की पटरियों के बगल में पाया गया था। सैन एंटोनियो पुलिस सूत्रों की माने तो ट्रक के अंदर 46 लोगों के मारे जाने की सूचना है। हालांकि सैन एंटोनियों की पुलिस ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
ये भी पढ़े- 28 जून 2022 राशिफल: जानिए आपकी राशि आज क्या कहती है, कैसा रहेगा आपका आज का दिन
रिपोर्टस के मुताबिक मामला अवैध रूप से अमेरिका में घुसने का माना जा रहा है, क्योंकि जहां ये ट्रक मिला है वहां से अमेरिका और मैक्सिको बॉर्डर 250 किमी की दूरी पर है। वहीं सिटी काउंसिल की प्रमुख एड्रियाना रोचा गार्सिया के मुताबिक ट्रक में मृत मिले लोग प्रवासी हैं।
Reporte de nuestro Cónsul : 46 fallecidos por asfixia, 16 trasladados a hospitales,entre ellos 4 menores de edad. En este último grupo se ha identificado a dos guatemaltecos. El trailer tiene placas de EU, superpuestas,para circular sin revisión.Muy probable autoría de tratantes.
— Marcelo Ebrard C. (@m_ebrard) June 28, 2022
मामले में मैक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे ट्रेजेडी इन टेक्सास यानी टेक्साक की त्रासदी बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय वाणिज्यिक दूतावास घटनास्थल पर पहुंच रहा है। हालांकि मृत पाए गए सभी लोगों की राष्ट्रीयता क्या है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हाल के महीनों में अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर रेकॉर्ड संख्या में प्रवासियों की क्रॉसिंग हुए है। इसे देखते हुए जो बाइडेन सरकार की इमीग्रेशन नीति की आलोचना हो रही है।
वहीं सैन एंटोनियो फायर डिपार्टमेंट की माने तो सोमवार की रात 16 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 4 नाबालिग है। इन्हें हीट स्ट्रोक को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन प्रवासियों को मेथोडिस्ट मेट्रोपॉलिटन अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर है। माना जा रहा है कि ये सभी बंद ट्रक के अंदर बैठे हुए थे और गर्मी के कारण इनकी हालत खराब हो गई। मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि 2017 में भी इसी तरह 10 अप्रवासियों के शव से भरा ट्रक टेक्सास में मिला था।