मुंबई के कुर्ला इलाके में 4-मंज़िला इमारत गिरी
मुंबई में कुर्ला के नेहरू नगर नाइक नगर सोसाइटी में बीती रात तकरीबन 11.30 बजे एक चार मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त इमारत में तकरीबन 21 लोग थे। वहीं, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बीएमसी आपदा विभाग के मुताबिक, 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया है। घायलों को राजावाड़ी अस्पताल और सायन अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है।
Four-storey building collapse in Kurla, Mumbai | 1 more rescued alive. Rescue operation on. No confirmation on how many people still trapped, says Ashish Kumar, NDRF Dy Commandant
As per BMC's last night data, 7 people were rescued with 20-25 likely to be trapped under debris pic.twitter.com/uLfj84wiOd
— ANI (@ANI) June 28, 2022
Mumbai: 12 people rescued, one dead in Kurla building collapse
Read @ANI Story: https://t.co/Xx6nlNwH8Z
##Mumbai #buildingcollapse #MumbaiBuildingCollapse #BMC pic.twitter.com/05tCHLBv5K
— ANI Digital (@ani_digital) June 28, 2022
वहीं बीती देर रात में बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलने के बाद उद्धव ठाकरे के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे ने मौके पर पहुचकर बचावकार्य का जायजा लिया। आदित्य ठाकरे ने इस हादसे को लेकर कहा कि बिल्डिंग को पहले नोटिस दे दिया गया था, बावजूद इसके कुछ लोग उसमें रह रहे थे। वहीं, मौके पर पहुँच करे दमकल विभाग के साथ एनडीआरएफ की टीम भी बचावकार्य में जुट गई।
#WATCH Four-storey building collapse in Kurla, Mumbai | 1 more rescued alive. Rescue operation on. No confirmation on how many people still trapped: Ashish Kumar, NDRF Deputy Commandant
Total 8 people rescued so far, as per BMC pic.twitter.com/5X1WIPHTiT
— ANI (@ANI) June 28, 2022
घायलों में कुछ की पहचान हो गई है. इनमें चैत बसपाल, संतोष कुमार गौड़, सुदेश, रामराज , संजय, आदित्य कुशवाहा, आबिद अंसारी, गोविंद भारती और मुकेश मोरया का नाम शामिल हैं। इनमें से कुछ को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं कुछ अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि चार मंजिला बिल्डिंग में नवीकरण का काम चल रहा था उसी दौरान यह हादसा हुआ।
आपको बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में भी कुछ ऐसी ही घटना घटी थी। एक तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से वहां काम कर रहे दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि कुछ जख्मी हो गए थे।