NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मुंबई के कुर्ला इलाके में 4-मंज़िला इमारत गिरी

मुंबई में कुर्ला के नेहरू नगर नाइक नगर सोसाइटी में बीती रात तकरीबन 11.30 बजे एक चार मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त इमारत में तकरीबन 21 लोग थे। वहीं, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बीएमसी आपदा विभाग के मुताबिक, 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया है। घायलों को राजावाड़ी अस्पताल और सायन अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है।

वहीं बीती देर रात में बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलने के बाद उद्धव ठाकरे के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे ने मौके पर पहुचकर बचावकार्य का जायजा लिया। आदित्य ठाकरे ने इस हादसे को लेकर कहा कि बिल्डिंग को पहले नोटिस दे दिया गया था, बावजूद इसके कुछ लोग उसमें रह रहे थे। वहीं, मौके पर पहुँच करे दमकल विभाग के साथ एनडीआरएफ की टीम भी बचावकार्य में जुट गई।

घायलों में कुछ की पहचान हो गई है. इनमें चैत बसपाल, संतोष कुमार गौड़, सुदेश, रामराज , संजय, आदित्य कुशवाहा, आबिद अंसारी, गोविंद भारती और मुकेश मोरया का नाम शामिल हैं। इनमें से कुछ को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं कुछ अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि चार मंजिला बिल्डिंग में नवीकरण का काम चल रहा था उसी दौरान यह हादसा हुआ।

आपको बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में भी कुछ ऐसी ही घटना घटी थी। एक तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से वहां काम कर रहे दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि कुछ जख्मी हो गए थे।