NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Upcoming Cars: इस साल Toyota भारत में लॉन्च करेगी ये 5 कारें, देखें तस्वीरें

अगर आप भी कार लेने की सोच रहे हैं तो हमारी ये खबर आपके लिए ही है… भारत में जल्द ही कार कंपनी अपनी SUV लॉन्च करने वाली हैं, तो आइये जानते हैं 5 अपकमिंग कारों और SUV के बारे में जिन्हें जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

Toyota Innova Hycross

Toyota Innova Hycross
Toyota Innova Hycross

Toyota नई जनरेशन की Innova Hycross जल्द ही लॉन्च कर सकती है। सूत्रो के मुताबिक नई इनोवा की लंबाई 4.7 मीटर होगी। जोकि मौजूदा इनोवा से कम है। वहीं कार का वीलबेस 2850 mm होगा साथ ही ये गाड़ी मौजूदा इनोवा से 170 किलोग्राम हल्की होगी। टोयोटा इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी जो हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगा।

New Urban Cruiser

New Urban Cruiser
New Urban Cruiser

Maruti Suzuki भी मार्केट में इसी महीने अपनी नई जनरेशन की Brezza को लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि इसके लॉन्च होने के बाद इसका टोयोटा वर्जन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें नया 1.5-लीटर K12C इंजन 103PS की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। जानकारी के मुताबिक यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्किट में आएगी।

Toyota HyRyder

Toyota HyRyder
Toyota HyRyder

Toyota जल्द ही अपनी Urban Cruiser HyRider मिड-साइज SUV लॉन्च करने वाली है। HyRyder, मारुति सुजुकी YFG के साथ बहुत सारे कंपोनेंट शेयर करेगी। जानकारी के मुताबिक इसे दो 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में पेश किया जाएगा। इसके लोअर-स्पेक इंजन को माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिल सकती है। 1 जुलाई को लॉन्च होने वाली अर्बन क्रूजर HyRyder में हाइब्रिड इंजन भी मिलेगा।

Toyota Belta

Toyota Belta
Toyota Belta

Toyota की Belta को Toyota ग्लोबल मार्केट्स में बेच रही है। जिसकी मैनुफैक्चरिंग भारत में की जा रही है। Belta Maruti Suzuki Ciaz का रीबैज्ड वर्जन है। टोयोटा ने सेडान में कोई बदलाव नहीं किया है। उम्मीद है कि टोयोटा जल्द भारतीय बाजार में बेल्टा को लॉन्च करेगी।

Toyota Rumion

Toyota Rumion
Toyota Rumion

Toyota Rumion को प्री-फेसलिफ्ट Ertiga का रीबैज्ड वर्जन कह सकते है कंपनी इसे फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी बाजारों में बेच रही है। भारतीय बाजार में टोयोटा रुमियन, अर्टिगा के फेसलिफ्टेड वर्जन पर बेस्ड होगी, जिसे मारुति सुजुकी ने हाल में लॉन्च किया था।