Makeup की दुनिया में बनाना चाहते हैं करियर, यह एकेडमी आपके लिए हो सकती है बेस्ट
ब्यूटी इंडस्ट्री का चेहरा बदल रहा है, साथ ही ब्यूटी प्रोफेशनल्स को बदलते दौर के साथ अपनी स्किल्स और कार्य शैली को बदलना होगा।प्रोफेशनल्स को वह नयापन देना और सही राह पर ले जाकर, बेहतर स्तर पर पहुँचाना एक अहम चुनौती है।
https://www.instagram.com/p/CcNoBXgJATg/?utm_source=ig_web_copy_लिंक
मेकअप आर्टिस्ट्री क्रिएटिव फील्ड में एक अच्छा करियर ऑप्शन है। मेकअप एजुकेशन अब काफ़ी लोगों के लिए करियर तलाशने का एक जरिया बन गया है और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आज़माने वालों की तादाद भी बढ़ती जा रही है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि मेकअप आर्टिस्ट्री एक क्रिएटिव और अट्रैक्टिव करियर ऑप्शन की तरह देखा जाने लगा है। सभी जगह छोटी बड़ी मेकअप अकेडेमिस का निर्माण हो रहा है।
https://www.instagram.com/p/Cbg3HjYMEGZ/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें पिछले कुछ सालों में ब्यूटी इंडस्ट्री ने तेज़ी से विकास किया है जिसके चलते बहुत से करियर ओप्शन्स उभर कर सामने आये हैं, जिससे युवा पीड़ी ख़ास आकर्षित हो रही है।दुनिया भर में ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स की बढ़ती डिमांड के चलते इस इंडस्ट्री में स्किल्ड प्रोफेशनल्स की डिमांड भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। बीते कुछ सालों में ब्यूटी एजुकेशन सेक्टर में सुधार देखने को ज़रूर मिला है और स्किल बेस्ड ट्रेनिंग में भी काफी सुधार आया है।
https://www.instagram.com/reel/CO2nrGrpZBx/?utm_source=ig_web_copy_link
ब्यूटी इंडस्ट्री लोगों के लिए रोज़गार का एक नया जरिया बन रही है इसी को ध्यान में रखते हुए, Academy of Makeup Artistry की CEO, Adete Roshni जो एक इंटरनेशनल फीचर्ड मेकअप आर्टिस्ट हैं और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के लॉस एंजेलेस से मेकअप आर्टिस्ट्री की पढाई करके आयी हैं , वह AMA के माध्यम से इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स ऑफ़ ट्रेनिंग एंड एजुकेशन की इम्पोर्टेंस लोगों को समझाना चाहती हैं।जो एस्पिरिंग प्रोफेशनल्स इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं उनके लिए यह एकेडमी अपनी स्किल्स को तराशने का एक नया जरिया ज़रूर बनेगी। इनके कोर्सेज को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स पर आधारित किया गया है जिससे यहाँ पढ़ने वाले एस्पाइरिंग ब्यूटी प्रोफेशनल्स को इंटरनेशनल एजुकेशन का अनुभव करने को मिलेगा और काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा। यह एकेडमी, उन लोगों के लिए सूरज की एक नयी किरण की तरह है जो की राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक नयी पहचान और नया मुकाम हासिल करना चाहते।
https://www.instagram.com/p/CHk6_XDJZHt/?utm_source=ig_web_copy_link