NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पेड़ से जलधारा निकलने के बाद एमपी में उसकी पूजा करते दिखे लोग; सामने आया वीडियो

शिवपुरी (मध्य प्रदेश) में एक पेड़ से जलधारा निकलने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पेड़ की पूजा करने और ‘जय गंगा मैया की’ का नारा लगाने का वीडियो सामने आया हैजानकारी के अनुसार पोहरी नगर के मुख्य बाजार के ब्लॉक रोड़ पर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों को शीशम के पेड़ से पानी बहता हुआ दिखाई दिया। लोगों ने करीब से जा कर देखा तो उसमें से स्वच्छ जल की धारा बह रही थी। जिसे देख लोग हैरत में पड़ गए और देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

जानकारी के अनुसार पोहरी नगर के मुख्य बाजार के ब्लॉक रोड़ पर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों को शीशम के पेड़ से पानी बहता हुआ दिखाई दिया।

लोगों ने करीब से जा कर देखा तो उसमें से स्वच्छ जल की धारा बह रही थी। जिसे देख लोग हैरत में पड़ गए और देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

बताया गया है जिस शीशम के पेड़ से जल धारा बह रही है वह पेड़ वर्षों पुराना है और सालों बीत जाने के बाद पेड़ की जड़ों के खोखला होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पेड़ के आस-पास जमीन में पानी की पाइप लाइन भी बिछी हुई है। सम्भवत फूटी पानी की पाइप से निकला पानी भी पेड़ की जड़ो के सहारे निकल सकता है। पोहरी एसडीएम बी नाडिया का कहना है कि उन्हें भी पेड़ से पानी बहने की सूचना प्राप्त हुई है। जांच कराने के बाद असल मामला स्पष्ट हो सकेगा।