Rohit Sharma की बेटी समायरा ने क्यूट अंदाज में अपने पापा का दिया हेल्थ अपडेट, वीडियो देख आप हो जाएंगे फैन
क्रिकेटर्स के बच्चों का वीडियो वायरल होना आज आम बात है सोशल मीडिया के आने के बाद लोग ना सिर्फ उस एक इंसान के फैन रह गए हैं जिसे वो ग्राउंड पर खेलते हुए देखते हैं बल्कि उस इंसान से जुड़ी हर चिज से परिचित हैं चाहे वो उनकी फैमिली हो या फिर कोइ पसंदीदा जगह। आज कल किसी के लाइफ के बारे में जानना बेहद आसान है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फैंस अपने पसंदीदा प्लेयर की फैमिली में उतना ही इंटरेस्ट रखते हैं जितना कि उस प्लेयर में ऐसे में उनके प्यारे और मासूम बच्चों की बहुत सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। एक बार फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
https://www.instagram.com/p/CVNKkPDhXe_/?utm_source=ig_web_copy_link
दरअसल इंग्लैंड दौरे पर पर गए रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं और इस वक्त क्वारैंटाइन हैं। दौरे पर उनके साथ पत्नी रितिका और बेटी समायरा भी गई हैं। रोहित की बेटी समायरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैंस को रोहित शर्मा की तबीयत का हाल बता रही हैं।
#RohitSharma Daughter #samaira Today at #Leicester How cute she is ?? MY FATHER IS TAKING REST IN THE ROOM GOT #covidpositive @ritssajdeh @ImRo45 #ENGvIND @ITGDsports pic.twitter.com/Tbpu0HSUIQ
— Krishna sai ✊?? (@Krishna19348905) June 27, 2022
वीडियो काफी पंसद किया जा रहा है। इसमें समायरा मां रितिका के साथ होटल की लॉबी में दिख रही हैं। इस दौरान जब एक फैन ने पूछा कि पापा कहां हैं, तो समायरा ने क्यूट अंदाज में जवाब दिया- पापा अपने रूम में सो रहे हैं। पापा कोविड पॉजिटिव हैं। कोई एक ही रूम में रह सकता है।’
https://www.instagram.com/p/CYGgPBfBVGL/?utm_source=ig_web_copy_link
टीम इंडिया को इंग्लैंड में पिछले दौरे का बचा हुआ एक टेस्ट मैच खेलना है, जो एक जुलाई से शुरू होगा। इससे पहले रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए। उन्हें प्रैक्टिस मैच को बीच में ही छोड़ना पड़ा।इंग्लैंड दौरे पर भारत को एक टेस्ट और 3 वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड रवाना होने से पहले ही आर अश्विन कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद वह टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड नहीं गए।
If you want Rohit Sharma's RTPCR test to come negative, then retweet and like this tweet.#RohitSharma #ENGvIND @ImRo45 pic.twitter.com/qA4SEVVuNi
— Dinesh Lilawat (@DineshLilawat45) June 27, 2022
इंग्लैंड पहुंचने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी कोरोना संक्रमित हो गए। हालांकि, अभी वह ठीक हैं और प्रैक्टिस मैच में भी खेले। वहीं उसके बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गए। रोहित के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बोर्ड के सामने दो बड़े सवाल आ गए हैं। पहला तो उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान कौन होगा, जबकि दूसरा ओपनिंग कौन करेगा? हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने रिजर्व खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड में बुला लिया है।
Rohit Sharma has dominated England bowlers with his batting in recent Test matches. #RohitSharma pic.twitter.com/q9tXgSoNdA
— ???????? ??????? ??? (@AbhijeetR27) June 25, 2022
संभावना है कि रोहित और केएल राहुल की गैर मौजूदगी में शुभमन गिल के साथ मयंक अग्रवाल टीम की पारी की शुरुआत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कप्तानी की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत में से किसी एक को मिल सकती है।
? by the Indian captain ???
?: @ImRo45 #India #TeamIndia #RohitSharma #CricketTwitter #ENGvIND pic.twitter.com/LvKRiWVmMn
— Sportskeeda (@Sportskeeda) June 27, 2022